[ad_1]
दुकान में लगी आग
– फोटो : संवाद
विस्तार
चंडीगढ़ के विकास नगर मौली जागरां में एक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सोमवार रात करीब 3:30 बजे आग लग गई। आग से दुकान के अंदर पड़ा सारा सामान चलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, मौली जागरां स्थित विकास नगर के मकान नंबर 154 के नीचे बनी एक इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रात 3:30 बजे आग लग गई। दुकान के ऊपर ही रहने वाले दुकान के मालिक सुरजीत सिंह का कहना है कि उनकी दुकान में रात करीब तीन बजे एक चोर आया जिसने दुकान का ताला भी तोड़ा। उसकी यह हरकत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसके बाद वह 3:23 पर दुकान में आग लगाकर निकल गया।
आसपास के लोगों ने दुकान से निकल रही लपटों को देखकर घटना की जानकारी उनको दी। इसके बाद उन्होंने फिर फायर विभाग और पुलिस को आग लगने की सूचना दी, लेकिन जब तक फायर विभाग की गाड़ियां आकर आग पर काबू पाती तब तक उनकी दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इसमें चार-पांच पुराने टीवी, तीन-चार एलईडी और पुराना बहुत सारा सामान था, जिसकी वह रिपेयर करते थे।
पुलिस ने सुरजीत सिंह की शिकायत पर जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कब्जे में ले ली है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या जो व्यक्ति रात को दुकान का ताला तोड़ रहा था, उसी ने आग लगाई है या उसके जाने के बाद किसी अन्य कारणों से आग लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
[ad_2]
Chandigarh: विकास नगर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, मालिक का आरोप-चोर चोरी करने आया था, आग लगा गया