{“_id”:”687b949208e4d96ee30f8148″,”slug”:”governor-asim-kumar-ghosh-statement-on-haryana-2025-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh: \”मेरा मिशन हरियाणा के लोगों की सेवा करना\”, चंडीगढ़ में बोले नव नियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्यपाल असीम कुमार घोष ने शनिवार को चंडीगढ़ में में प्रतिक्रिया देते हुए कहा मैं यहां हरियाणा के लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं।
असीम कुमार घोष, हरियाणा के राज्यपाल – फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष ने शनिवार को चंडीगढ़ में कहा कि मैं यहाँ एक मिशन और उद्देश्य के साथ आया हूँ। मेरा मिशन हरियाणा के लोगों की सेवा करना है। इसके अलावा यह भी मेरी जिम्मेदारी है कि मैं विपक्ष के नेताओं के विचारों और भावनाओं को सुनूँ।
Trending Videos
बता दें कि प्रो. आसिम कुमार मूल रूप से हावड़ा पश्चिम बंगाल से हैं। वे पश्चिम बंगाल भाजपा के चीफ रह चुके हैं और भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। प्रो. असीम घोष हरियाणा के 19वें राज्यपाल हैं। उनसे पहले बंडारू दत्तात्रेय चार साल तक हरियाणा के राज्यपाल रहे। इससे बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल के राज्यपाल थे।
#WATCH | Chandigarh: Haryana’s newly appointed Governor Ashim Kumar Ghosh says, “I have come here with a mission and purpose. The mission is to serve the people of Haryana… It is also my responsibility to listen to the opinions and sentiments of opposition leaders.” pic.twitter.com/pMPEQU9EEK