{“_id”:”6762508ca61504f8360787f9″,”slug”:”minor-girl-giving-birth-in-sector-32-hospital-in-chandigarh-manima-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh: मनीमाजरा में 16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
पुलिस – फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर -32 के अस्पताल में एक 16 साल की लड़की द्वारा एक बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने जांच शुरू की और खुद को लड़की का पति बताने वाले 21 साल के दीपक को हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
मनीमाजरा थाना पुलिस को मंगलवार देर रात अस्पताल से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की गर्भवती है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंची जहां लड़की ने बच्ची को जन्म दिया। आरोपी चंडीगढ़ के मनीमाजरा में लड़की के साथ किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी वेटर का काम करता है। मूलरूप से दोनों नेपाली हैं जो शिमला में रहते थे। नाबालिग लड़की भी उसके गांव के पास ही रहती है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हिमाचल में एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस का कहना है कि अभी दो-तीन महीने पहले ही वह मनीमाजरा में आकर किराए के मकान पर रहने लगे थे। मंगलवार देर रात बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो दीपक ही उसे सेक्टर 32 अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने नाबालिग होने के चलते पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Chandigarh: मनीमाजरा में 16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में