in

Chandigarh : बीकेआई और केटीएफ के जरिये पंजाब में बड़े हमले की तैयारी में है आईएसआई, एनआईए ने साझा किया इनपुट Chandigarh News Updates

Chandigarh : बीकेआई और केटीएफ के जरिये पंजाब में बड़े हमले की तैयारी में है आईएसआई, एनआईए ने साझा किया इनपुट Chandigarh News Updates

[ad_1]


पीटीआई (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के जरिये पंजाब में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब पुलिस के साथ यह इनपुट साझा कर अलर्ट किया है।

Trending Videos

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कनाडा में आतंकी अर्श डल्ला और अमेरिका में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद से पंजाब में खालिस्तानी संगठन सक्रिय हो गए हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में कनाडा में मौत होने के बाद से ही आईएसआई पंजाब में खालिस्तानी संगठनों को एक बार फिर जमीनी स्तर पर एक्टिव करने में जुटा है। इसके लिए आईएसआई, बीकेआई और केटीएफ के अलावा अन्य खालिस्तानी ग्रुपों को कनाडा, अमेरिका और अन्य देश से फंडिंग भी की जा रही है।

पंजाब की जेलों पर नजर

विदेश में पकड़े गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी अर्श डल्ला और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद कनाडा और अमेरिका की जांच एजेंसियों ने भारत के साथ कुछ इनपुट शेयर किए हैं। इनमें एनआईए को यह पता चला है कि पंजाब की जेलों से कई गैंगस्टर और टेरर मॉड्यूल ऑपरेट किए जा रहे हैं, जोकि पाकिस्तानी, कनाडा, अमेरिका, फिलीपींस, जर्मनी और अन्य जगहों पर बैठे आतंकियों के अलग-अलग रूट से भारत भेजे जा रहे हथियारों और ड्रग्स की स्मलिंग के जरिये फंड जुटाकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहे हैं।

एनआईए की रिपोर्ट का डीजीपी गौरव यादव ने किया खुलासा

एनआईए की इस रिपोर्ट के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी खुलासा किया है। डीजीपी यादव ने बताया कि पाकिस्तानी आईएसआई बीकेआई, केटीएफ व अन्य आतंकी संगठनों के जरिये पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसमें विदेश में बैठे कुछ हैंडलर आईएसआई की मदद कर रहे हैं। बीकेआई का मुख्य सरगना पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया, जर्मनी में बैठा जीवन फौजी, गुरदेव जस्सल और गोपी नवांशहरिया इन आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं। 

[ad_2]
Chandigarh : बीकेआई और केटीएफ के जरिये पंजाब में बड़े हमले की तैयारी में है आईएसआई, एनआईए ने साझा किया इनपुट

जस्टिना निक्सन का कॉलम:  एआई के साथ-साथ उसका ‘स्किल-गैप’ भी बढ़ रहा है Politics & News

जस्टिना निक्सन का कॉलम: एआई के साथ-साथ उसका ‘स्किल-गैप’ भी बढ़ रहा है Politics & News

Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास Business News & Hub

Spicejet: बकाये पीएफ के निपटारे के साथ ही स्पाइसजेट में लौटा निवेशकों का विश्वास Business News & Hub