[ad_1]
चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में सीनेट चुनावों की घोषणा न करने को लेकर बड़े प्रदर्शन के बाद पीयू बचाओ मोर्चा का धरना अभी भी जारी है। वीरवार को पीयू बचाओ मोर्चे के धरने में बैठे छात्रों से मिलने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहुंचे। बलकौर सिंह ने छात्रों का समर्थन करते हुए मांग की है कि सीनेट चुनाव की तारीखों का जल्द एलान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ भी जमकर जुबानी हमला बोला। बलकौर सिंह ने कहा कि छात्र अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह छात्रों के समर्थन में आज पीयू पहुंचे।
एक दिन पहले बुधवार को पीयू बचाओ मोर्चा के साथ वीसी की मीटिंग हुई, जिसमें विद्यार्थियों की मांगों को मान लिया गया है। हालांकि जब तक यूनिवर्सिटी लिखित में नहीं देती, तब तक इनका धरना जारी रहेगा।
ये है छात्रों का चार मांगें
पहली मांग में छात्रों ने कहा कि कुलपति लिखित रूप में आश्वासन दें कि नई सीनेट की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कोई नया निर्णय नहीं लिया जाएगा। पुराने निर्णयों की समीक्षा नई सीनेट करेगी। दूसरा, पिछले प्रदर्शनों से जुड़े छात्रों पर दर्ज सभी मामले तुरंत वापस लिए जाएं। तीसरा, स्पीकरों की अनुमति देने वाली वेटिंग कमेटी और पीयूसीएससी से जुड़ी एसओपी (नियमावली) रद्द की जाएं। वित्तीय पारदर्शिता से जुड़ी कोई भी नई नीति छात्र संगठनों की भागीदारी से बने। चौथा, भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नीति का पूरी तरह पालन किया जाए।
[ad_2]
Chandigarh: पीयू बचाओ मोर्चा के धरने में पहुंचे मूसेवाला का पिता बलकौर सिंह, बोले- हक के लिए लड़ेंगे लड़ाई


