[ad_1]
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं। चंडीगढ़ में भी इसका कड़ा विरोध हो रहा है।
पीजीआई डॉक्टरों ने निकाला न्याय मार्च
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोलकाता केस के विरोध में चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने न्याय रैली निकाली। पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ ही फैकल्टी एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने मिलकर सुबह 11 बजे रैली शुरू की।
इस दौरान सभी निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि जब तक अपराधी को सजा नहीं मिल जाती ये जंग जारी रहेगी। सबकी एकजुटता इस बात को साबित कर रही है कि मंजिल दूर नहीं। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की हड़ताल से पीजीआई की ओपीडी पूरी तरह ठप रही। ओपीडी में आए मरीजों को सुरक्षा कर्मियों ने जानकारी दी और वापस किया। शहर के निजी अस्पतालों में भी ओपीडी बंद है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
[ad_2]
Chandigarh: पीजीआई के डॉक्टरों ने निकाली न्याय रैली, निदेशक ने बढ़ाया उत्साह, कहा-न्याय मिलने तक जंग करेंगे