in

Chandigarh: पत्नी गर्भवती, दो बेटियों के पिता ने दे दी जान, छह दिन से था लापता, घर पर ही मिला शव Chandigarh News Updates

Chandigarh: पत्नी गर्भवती, दो बेटियों के पिता ने दे दी जान, छह दिन से था लापता, घर पर ही मिला शव Chandigarh News Updates

[ad_1]


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित न्यू दर्शानी बाग में रहने वाले दो बेटियों के पिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति कर्ज से परेशान था। उसने घर पर ही फंदा लगा लिया। मृतक 6 दिनों से लापता था। परिजन उसकी इधर उधर तलाश करते रहे, लेकिन शव घर में बरामद हुआ। घर का एक कमरा खाली पड़ा था, जिसे किराए पर देना था। इसी कमरे की रसोई में उसने फंदा लगाया। मृतक की पहचान वीर सिंह (31) के रूप में हुई है। उसकी पत्नी गर्भवती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

दुकानदार से लिया था 70 हजार का कर्ज

मृतक वीर सिंह मनीमाजरा में सेल्समैन का काम करता था। पुलिस ने 23 दिसंबर को लापता की शिकायत आने के बाद दुकानदार को पूछताछ के लिए बुलाया था। दुकानदार ने कहा कि वीर सिंह से उसे 70 हजार रुपये लेने हैं, जो उसने उससे कर्ज लिया हुआ है। इसके अलावा भी कुछ लोगों से कर्ज लिया हुआ था। उसकी दो बेटियां थी। इसी वजह से वह परेशान रहता था। सूत्रों के अनुसार वीर सिंह के तीसरी भी बेटी होनी थी, जिसका उन्होंने पहले से ही चेकअप करवा लिया था। उसके पास दो बेटियां थी और वह बेटा चाहता था। जिस कारण से वह और भी परेशान था।

ग्वालियर से आई बहन ने देखा लटकते हुए

वीर सिंह के लापता की जानकारी मिलने के बाद 25 दिसंबर को उसकी बहन भी चंडीगढ़ आ गई थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे बहन ने रसोई का दरवाजा खोला तो देखा वीर सिंह लटका हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी और थाना प्रभारी पहुंचे। सीएफएसएल टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वीर सिंह के पिता मजदूरी करते हैं।

खाली पड़े कमरे की रसोई में लगाया फंदा

23 दिसंबर से वीर सिंह लापता है। पुलिस ने 24 दिसंबर को गुमशुदगी के पोस्टर भी छपवा दिए थे। परिजन रिश्तेदारों और जानकारों के यहां वीर सिंह की तलाश कर रहे थे। उसका मोबाइल भी 23 तारीख से ही बंद था। जिस घर में परिवार रहता है उसके साथ ही एक कमरा है। जो काफी समय से खाली पड़ा था, जिसे किराए पर देना था। उस कमरे में घर वालों का आना जाना कम था। वहीं वीर सिंह ने फंदा लगा लिया था। 

[ad_2]
Chandigarh: पत्नी गर्भवती, दो बेटियों के पिता ने दे दी जान, छह दिन से था लापता, घर पर ही मिला शव

एक दिन में 33 पैसा कमजोर हुआ रुपया:  साल की दूसरी बड़ी गिरावट, सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु का निधन; होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल लॉन्च Business News & Hub

एक दिन में 33 पैसा कमजोर हुआ रुपया: साल की दूसरी बड़ी गिरावट, सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु का निधन; होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल लॉन्च Business News & Hub

Charkhi Dadri News: सुरेंद्र और ओमप्रकाश के नाम है तीन बार प्रधान बनने का रिकॉर्ड  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सुरेंद्र और ओमप्रकाश के नाम है तीन बार प्रधान बनने का रिकॉर्ड Latest Haryana News