{“_id”:”67b6ac8cb8f507ffe50c6daf”,”slug”:”punjab-ig-son-fired-bullet-at-the-willow-cafe-chandigarh-police-2025-02-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh: पंजाब के आईजी के बेटे ने चलाई थी द विलो कैफे में गोली, चंडीगढ़ पुलिस ने की आरोपी की पहचान”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
Firing – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित द विलो कैफे में पंजाब के आईजी के बेटे ने गोली चलाई थी। चंडीगढ़ पुलिस आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि आरोपी सेक्टर-36 में रहता है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस मामले में बात करने के लिए जब एसएसपी कंवरदीप कौर को कॉल की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्हें मैसेज भी किया गया, लेकिन उन्होंने मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया।
[ad_2]
Chandigarh: पंजाब के आईजी के बेटे ने चलाई थी द विलो कैफे में गोली, चंडीगढ़ पुलिस ने की आरोपी की पहचान