{“_id”:”68ae911a012ae8720d0a7493″,”slug”:”demand-to-get-panchkula-ambala-and-yamunanagar-colleges-recognized-by-panjab-university-amit-shah-2025-08-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh: पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के कॉलेजों को पीयू से मान्यता दिलाने की मांग, अमित शाह करेंगे फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा सरकार ने नया प्रस्ताव रखा है कि यदि पूरे राज्य के कॉलेजों को संबद्धता देना संभव नहीं है तो कम से कम पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के कॉलेजों को पीयू से मान्यता दी जाए। इन जिलों के कॉलेज चंडीगढ़ के पास हैं इसलिए उन्हें जोड़ना व्यावहारिक भी है।
पंजाब यूनिवर्सिटी – फोटो : संवाद/फाइल
विस्तार
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के दायरे को बढ़ाकर हरियाणा के कॉलेजों को संबद्धता देने का मुद्दा एक बार फिर उठने जा रहा है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद पर अब फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक में किया जाएगा।
Trending Videos
बैठक 11 सितंबर को हरियाणा के सूरजकुंड में होगी। इसमें चंडीगढ़ की तरफ से पीयू की वित्तीय स्थिति और क्षेत्राधिकार से जुड़ा मुद्दा उठाएगा जाएगा।
एक नवंबर 1973 तक हरियाणा के कई कॉलेज पीयू से संबद्ध थे लेकिन उसके बाद यह व्यवस्था खत्म कर दी गई थी। हरियाणा ने 2019 में सबसे पहले यह मांग उठाई थी कि उसके कॉलेजों को दोबारा पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया जाए। 9 जुलाई 2022 को जयपुर में हुई नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक में भी हरियाणा ने यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था लेकिन पंजाब ने इसका कड़ा विरोध किया था।
[ad_2]
Chandigarh: पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के कॉलेजों को पीयू से मान्यता दिलाने की मांग, अमित शाह करेंगे फैसला