[ad_1]
सेक्टर 46 में किया गया रावण के पुतलों का दहन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के चंडीगढ़ शहर की 30 से भी अधिक जगहों पर दशहरा का आयोजन किया गया। लोग अपने परिवार के साथ दशहरा ग्राउंड पहुंचे। सेक्टर 46 में सबसे उंचा 101 फीट का पुतला खड़ा किया गया था। रावण के पुतले के दहन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ पहुंची।
रावण का पुतला धु धु कर जल गया। सड़क के दोनों किनारे तीर, कमान व अन्य खिलौने के सामान बेचने वालों ने स्टॉल लगाया । मिठाई की दुकानों पर भी पुतला दहन के बाद खरीदारी होगी।
सुबह से ही दशहरा ग्राउंड में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले खड़ा किए गए थे। राम और रावण की सेना दशहरा ग्राउंड में पहुंची और युद्ध का मंचन किया। हनुमान जी के स्वरूप ने दर्शकों के बीच फल वितरित किए।
सेक्टर 46 के अलावा 29 ओसीएफ ग्राउंड सेक्टर 49, 48, 27, 28, 30, 32 34, 40, 41, 7, पीयू, 24, 38 56, धनास, मलोया सहित अन्य भागों में रावण मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए। इसके अलावा पंचकूला में भी रावण के पुतले का दहन किया गया।
[ad_2]
Chandigarh: दशहरा देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, सूर्यास्त के बाद होगा रावण दहन