in

Chandigarh: तिरुपति रोडवेज फर्म के आफिस-घरों में ईडी की रेड, करोड़ों की संपति जब्त; अवैध खनन का मामला Chandigarh News Updates

Chandigarh: तिरुपति रोडवेज फर्म के आफिस-घरों में ईडी की रेड, करोड़ों की संपति जब्त; अवैध खनन का मामला Chandigarh News Updates

[ad_1]


ईडी की रेड में बरामद नगदी
– फोटो : संवाद

विस्तार


प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ की जांच टीम ने अवैध खनन मामले में तिरुपति रोडवेज फर्म संचालकों की पंचकूला व मोहाली सहित अन्य जगहों पर कोठियों व दफ्तरों में रेड की। 

Trending Videos

इस रेड के दौरान ईडी की टीम ने अवैध खनन की गतिविधि और रवनीत सभरवाल (मेसर्स तिरुपति रोडवेज की एकमात्र मालिक) की संपत्तियों के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत मेसर्स तिरुपति रोडवेज व अन्य की 33.65 करोड़ की अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।

दरअसल, ईडी ने हरियाणा के पंचकूला के रत्तेवाली गांव में अवैध खनन से संबंधित राज्य सतर्कता ब्यूरो पंचकूला की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी जिसमें रेत, बजरी, बोल्डर और अन्य की अनुमेय सीमा से अधिक खनन से हरियाणा सरकार को कम से कम 35 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। 

ईडी ने मामले में अपराध की आय (पीओसी) आठ का पता लगाने और रवनीत सभरवाल के पति गुरप्रीत सिंह सभरवाल, उनके परिवार के सदस्यों और संबंधित संस्थाओं की ओर से रखी गई अचल व चल संपत्तियों में अवैध खनन के माध्यम से उत्पन्न आय के आगे उपयोग के लिए अपनी जांच शुरू की। इससे पहले भी ईडी ने जांच के दौरान अवैध खनन के माध्यम से एकत्र की गई अवैध कमाई से खरीदी गई रवनीत सभरवाल की 1.62 करोड़ रुपये की भूमि के रूप में अचल संपत्तियों की पहचान कर उन्हें कुर्क कर दिया था। 

धन शोधन में शामिल अपराध/संपत्ति की आय के रूप में 1.62 करोड़ रुपये की भूमि के रूप में दो अचल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के तहत अंतिम रूप से कुर्क किया गया था। वहीं, अब वीरवार को फिर से ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचकूला स्थित एक रेजिडेंसियल व इंडस्ट्रियल फ्लैट, गुरुग्राम एक फ्लैट, मोहाली में दो दुकानें और कोलकाता के धनबाद में स्थित बिजनैस आफिसस के अलावा कोलकाता में दो फ्लैट्स पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम को मौके पर कुछ नकदी भी मिली है।

[ad_2]
Chandigarh: तिरुपति रोडवेज फर्म के आफिस-घरों में ईडी की रेड, करोड़ों की संपति जब्त; अवैध खनन का मामला

JioStar unveils JioHotstar platform, merges JioCinema and Disney+ Hotstar Business News & Hub

JioStar unveils JioHotstar platform, merges JioCinema and Disney+ Hotstar Business News & Hub

RCB की कप्तान मंधाना ने कहा- सोफी की कमी खलेगी:  निजी कारणों से लीग से नाम वापस लिया; WPL का तीसरा सीजन आज से Today Sports News

RCB की कप्तान मंधाना ने कहा- सोफी की कमी खलेगी: निजी कारणों से लीग से नाम वापस लिया; WPL का तीसरा सीजन आज से Today Sports News