in

Chandigarh: जुझार ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जलवा! बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखिए Chandigarh News Updates

Chandigarh: जुझार ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जलवा! बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखिए Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह के बेटे जुझार सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित रोलर हॉकी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 33 गोल दागे, जबकि फाइनल मुकाबले में निर्णायक गोल मारकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज ’ चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के मॉर्डियलोक रोलर हॉकी क्लब की ओर से खेलने के लिए आमंत्रित किए गए जुझार इस टूर्नामेंट में भारत से शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पर भरोसा जताया और जुझार ने इस विश्वास को पूरी तरह निभाया। जुझार  पांच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल चुके हैं।  इससे पहले वह भारत का प्रतिनिधित्व इटली, चीन, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में कर चुके हैं। इस बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया मॉर्डियलोक रोलर हॉकी क्लब ने अपनी और से खेलने के लिए आमंत्रित किया था। 

वर्ष 2023 में चीन में हुई एशियन रोलर चैम्पियनशिप में जुझार ने कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व किया था, जिसमें टीम ने 18 साल बाद सिल्वर मेडल जीता। 2024 में इटली में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत चौथे स्थान पर रहा। वहीं 2025 में दक्षिण कोरिया में हुई एशियन रोलर चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊँचा किया। रोलर हॉकी प्रीमियम लीग की शुरुआत भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ (आरएसएफआई) ने की थी। चंडीगढ़ टीम ने जुझार को सबसे ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, और उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। जुझार की इस उपलब्धि पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया  उनके पिता, एएनटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह को एक लाख रुपये का चेक और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि सेक्टर 26 पुलिस लाइन में बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन था। जहां पुलिसकर्मियों के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेल में मेडल लाने के लिए नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया था

 

[ad_2]
Chandigarh: जुझार ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया जलवा! बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखिए

दुनिया में सबसे पहले कब इस्तेमाल हुआ था AI, जानिए क्या थे फीचर्स Today Tech News

दुनिया में सबसे पहले कब इस्तेमाल हुआ था AI, जानिए क्या थे फीचर्स Today Tech News

अमेरिका की कंपनी ने जॉब से निकाला तो ऐसे बदली हर्षिल तोमर की जिंदगी, 6 महीने में पलट दी किस्मत Business News & Hub

अमेरिका की कंपनी ने जॉब से निकाला तो ऐसे बदली हर्षिल तोमर की जिंदगी, 6 महीने में पलट दी किस्मत Business News & Hub