Chandigarh: जी-20 बैठक के लिए चंडीगढ़ तैयार, ट्रिब्यून चौक पर लगे 20 देशों के झंडे, पहुंचने लगे प्रतिनिधि


ट्रिब्यून चौक पर लगे 20 देशों के झंडे

ट्रिब्यून चौक पर लगे 20 देशों के झंडे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 की बैठक के लिए चंडीगढ़ तैयार है। ट्रिब्यून चौक का सौंदर्यीकरण कर प्रशासन ने यहां सभी 20 देशों के झंडे लगा दिए हैं जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। शुक्रवार को लोग इसे कैमरे में कैद करते नजर आए। दूसरी तरफ बैठक में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पहले विदेशी प्रतिनिधि चंडीगढ़ पहुंच गए।

जी-20 की पहली बैठक 30 व 31 जनवरी को आईटी पार्क स्थित होटल ललित में होने जा रही है। यह बैठक इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर की वर्किंग ग्रुप की होगी। इसमें जी-20 देशों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 150 से 200 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

शुक्रवार को जी-20 के पहले डेलीगेट इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक के निदेशक वित्तीय नीतियां योजना और विश्लेषिकी ज़ीन एलाबिडीन बाचिरी चंडीगढ़ पहुंच गए। प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार कुछ प्रतिनिधि शनिवार को पहुंचेंगे और बाकी सभी रविवार को पहुंच जाएंगे। सभी को आईटी पार्क स्थित होटल ललित में ठहराया गया है।

जी-20 के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली साइकिल रैली

जी-20 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को सुबह के समय एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसे प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर इन दिनों जी-20 के रंग में रंगा है। साइकिल स्टैंड से लेकर बस स्टॉप तक में जी-20 के बैनर लगे हैं। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। स्ट्रीट लाइटों पर भी स्वागत के पोस्टर लगाए गए हैं।

आज होगा पोलो का मैच

जी-20 बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि 29 जनवरी को सारंगपुर स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन मैदान में खेले जाने वाले पोलो मैच का लुत्फ उठाएंगे। मैच दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच खेला जाएगा। यूटी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को विदेशी प्रतिनिधि के लिए एक मैच खेला जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसके अलावा लेक क्लब में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश की परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिनिधियों को रॉक गार्डन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स, सुखना झील और शहर के अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा।

पांच दिन के लिए चंडीगढ़ नो फ्लाइंग जोन घोषित

शहर में जी-20 की बैठक की वजह से डीसी विनय प्रताप सिंह ने शहर को पांच दिन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। धारा-144 के तहत ये पाबंदी लगाई है। आदेश में लिखा गया है कि ड्रोन का गलत इस्तेमाल हो सकता है, जिससे सुरक्षा खतरा को देखते हुए पाबंदी लगानी जरूरी है। ये पाबंदी 28 जनवरी 2023 से लागू होकर 1 फरवरी 2023 तक प्रभावी रहेगी, जिसमें किसी भी तरह के कार्यक्रम में ड्रोन को नहीं उड़ाया जा सकेगा। हालांकि ये आदेश पुलिस कर्मियों और अन्य सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होंगे, अगर वह अपनी ड्यूटी के संबंध में ड्रोन उड़ा रहे होंगे।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: 0.9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ जमा पाला

Bhiwani News: सुबह घूमने के लिए निकला राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत