{“_id”:”6871ed5dbfd74f68110a5d7e”,”slug”:”food-safety-wing-of-health-department-organised-awareness-programme-in-the-park-located-in-sector-33-chandiga-2025-07-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh: खाद्य सुरक्षा विंग ने बताए मिलावट पहचानने के तरीके, सेहत भरे आहार की दी जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खाद्य सुरक्षा के हस्ताक्षरी अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए लोगों को मिलावट से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सेक्टर 33 स्थित पार्क में जागरूकता कार्यक्रम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा विंग की तरफ से शनिवार को सेक्टर 33 स्थित पार्क में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें खाद्य सुरक्षा की टीम ने लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री पहचानने के तरीके बताएं और सेहत भरे आहार से जुड़ी जानकारी दी। मौके पर मिलावट की जांच करके दिखाया। वहीं मिलेटस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
Trending Videos
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा के हस्ताक्षरी अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए लोगों को मिलावट से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भोजन कर रहे हैं वह सुरक्षित और स्वस्थ हो, क्योंकि संतुलित आहार को बढ़ावा देकर ही समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोटापा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए चीनी, नमक और तेल का सेवन कम से कम करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही मोटापे से बचाव के लिए जंक फूड खाने की आदतों को नियंत्रित करना व पोषक तत्व वाले भोजन को करने पर जोर देना बेहद जरूरी है।
[ad_2]
Chandigarh: खाद्य सुरक्षा विंग ने बताए मिलावट पहचानने के तरीके, सेहत भरे आहार की दी जानकारी