in

Chandigarh: करोड़ों खर्च कर बनाए अमृत सरोवर, कईयों में पानी नहीं, सिर्फ कीचड़…साफ-सफाई के लिए भी तरस रहे Chandigarh News Updates

Chandigarh: करोड़ों खर्च कर बनाए अमृत सरोवर, कईयों में पानी नहीं, सिर्फ कीचड़…साफ-सफाई के लिए भी तरस रहे Chandigarh News Updates

[ad_1]


डड्डूमाजरा के अमृत सरोवर का हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च कर शहर में चार अमृत सरोवर बनाए लेकिन अब सभी की हालत खराब है। अमृत सरोवरों में पानी की जगह कीचड़ दिखाई दे रहा है। ये साफ-सफाई के लिए भी तरस रहे हैं। कैंबवाला में ढाई साल पहले पहला सरोवर बना था, उसकी हालत भी खराब है। मेयर कुलदीप कुमार के वार्ड डड्डूमाजरा में इसी साल बने अमृत सरोवर के अंदर भैंसे घूम रही हैं।

Trending Videos

कैंबवाला गांव में ढाई साल पहले बनाया गया अमृत सरोवर अब बदहाल स्थिति में है। हालांकि दो दिन पहले से वहां साफ सफाई शुरू हुई है और पानी भरा जा रहा है लेकिन पिछले काफी समय से उसकी स्थिति बदहाल ही थी। डड्डूमाजरा का हाल इससे भी खराब है। यहां 9 महीने पहले बनाए गए अमृत सरोवर में अब पानी नहीं है, सिर्फ गंदगी और झाड़ियां उगी हुई हैं। 

अमर उजाला ने जब दौरा किया तो पाया कि इसका सिर्फ नाम सरोवर है लेकिन पानी नहीं है। पूरी तरह से सूखा हुआ है। मिट्टी नजर आ रही है। अंदर भैंसे घूम रही थीं। सारंगपुर और खुड्डा अलीशेर के सरोवरों की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। पानी की कमी, गंदगी और रखरखाव के अभाव ने इन सरोवरों को बेकार बना दिया है। शहर में अब तक चार अमृत सरोवर बनाए गए हैं लेकिन कुछ अन्य बनाने पर भी विचार चल रहा है क्योंकि निगम ने 8 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य तय किया था। लेकिन जिस तरह से पुराने सरोवरों की स्थिति है, लोगों का कहना है कि अगर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो नए सरोवर बनाने का क्या औचित्य है।

नए सरोवरों का निर्माण, लेकिन पुराने की अनदेखी

नगर निगम नए अमृत सरोवरों के निर्माण पर जोर दे रहा है, लेकिन पहले से बने सरोवरों की स्थिति को सुधारने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह स्थिति नगर निगम की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करती है। सरोवरों की सफाई और देखभाल के लिए कोई नियमित योजना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम ने एक बार रुपये खर्च करके इन सरोवरों को जिंदा तो कर दिया लेकिन सरोवरों में पानी लाने और उसे बनाए रखने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की, जिसकी वजह से कुछ ही महीनों में यह सूख गए और पहले जैसे हो गए।

क्या है अमृत सरोवर योजना

अमृत सरोवर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और पर्यावरण को स्थिरता प्रदान करना है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से क्षेत्रों में तालाबों, झीलों और जल निकायों का पुनरुद्धार और विकास किया जाता है। इसका उद्देश्य भूजल स्तर को बढ़ाना, बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए तालाबों और जलाशयों का निर्माण और पुनर्निर्माण आदि है।

अमृत सरोवर, एक अच्छी पहल है, जिसमें पुरानों सरोवरों का पुनरुद्धार किया जाता है। इनके रखरखाव को लेकर कुछ समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। साफ-सफाई की जहां समस्या आ रही है, उसे तुरंत दूर किया जाएगा। – कुलदीप कुमार, मेयर

[ad_2]
Chandigarh: करोड़ों खर्च कर बनाए अमृत सरोवर, कईयों में पानी नहीं, सिर्फ कीचड़…साफ-सफाई के लिए भी तरस रहे

Jind News: बराह में 900 एकड़ की इकट्ठा की गई पराली में लगाई आग  haryanacircle.com

Jind News: बराह में 900 एकड़ की इकट्ठा की गई पराली में लगाई आग haryanacircle.com

Sirsa News: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करने तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति Latest Haryana News

Sirsa News: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करने तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति Latest Haryana News