[ad_1]
चंडीगढ़ की इंदिरा कॉलोनी में करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। इंदिरा कॉलोनी की झुग्गी नंबर 49 में रहने वाले परिवार के बच्चे करन की करंट से मौत हो गई। घटना के समय करन घर पर अकेला था, वह शनिवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूल से घर लौटा था। नहाने के बाद घर पर रखे फराटा पंखे को चलाने लगा। इस दौरान पंखा गिर गया और करन उसके नीचे आ गया। पंखे में आए करंट की चपेट में आने के बाद उसकी मौत हो गई।
[ad_2]
Chandigarh: करंट से 13 साल के बच्चे की मौत, मासूम के ऊपर गिरा घर पर रखा फराटा पंखा, 8वीं में पढ़ता था करन