[ad_1]
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया 44 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही और इसके साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो गया। भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का टिकट पहले ही हासिल कर चुकी थी, लेकिन इस आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से साफ हो गया कि फाइनल से पहले किस टीम का किससे मुकाबला होगा। ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जाने में सफल रही।
भारत ने न्यूजीलैंड हराकर को ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से होगी जबकि न्यूजीलैंड के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगे। सेमीफाइनल के शेड्यूल को देखने के बाद 10 साल बाद फिर से गजब का संयोग बनता दिख रहा है।
फिर बना गजब का संयोग
दरअसल, साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में ICC वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी यही चार टीमें पहुंची थी, जो अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनलिस्ट टीम बनीं हैं। दिलचस्प बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल भी बिलकुल वही है, जो 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। उस वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था जबकि न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी।
अब सवाल उठता है कि कौन सी 2 टीमें फाइनल में जगह बनाने में सफल होंगी। अगर 2015 के वर्ल्ड कप पर नजर डालें तो सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। यानी टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
टीम इंडिया को करना होगा पलटवार
ऑस्ट्रेलिया की टीम में भले ही इस बार पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ गेंदबाज नहीं है लेकिन ICC नॉकआउट मुकाबलों में कंगारू टीम अक्सर टीम इंडिया पर हावी ही नजर आई है। 2015 से ICC ODI इवेंट के नॉकआउट गेम या फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से दो बार टक्कर हुई है। दोनों ही बार भारतीय टीम को हार मिली है। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था और वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस हार का दर्द आज भी टीम इंडिया और उसके फैंस को सताता है।

साल 2015 से ICC ODI इवेंट के नॉकआउट गेम/फाइनल में भारत की हार
- 2015 WC SF – ऑस्ट्रेलिया से हार, SCG
- 2017 CT फाइनल – पाकिस्तान से हार, द ओवल
- 2019 WC SF – न्यूजीलैंड से हार, मैनचेस्टर
- 2023 WC फाइनल – ऑस्ट्रेलिया से हार, अहमदाबाद

[ad_2]
Champions Trophy 2025: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनना तय? 10 साल बाद बना फिर ये अद्भुत संयोग – India TV Hindi