[ad_1]
भारत बनाम पाकिस्तान
IND vs PAK: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज हो चुका है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया जबकि टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी का इस बार आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। ऐसे में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपने एक-एक मुकाबले खेल चुके हैं और अब दूसरे मैच की बारी है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान अपने दूसरे मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। ये हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में रविवार के दिन 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के हाथों अपना पहला मैच हारने के तुरंत बाद 20 फरवरी को दुबई पहुंच गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के दुबई पहुंचने का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। पाकिस्तानी टीम कराची से पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के स्पेशल प्लेन से दुबई पहुंची। पाक टीम के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के 6 अधिकारी और अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी थे।
पाकिस्तान के सामने कठिन चुनौती
पाकिस्तान के लिए भारत से भिड़ना बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले कुछ मैचों से टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ट्राई नेशन वनडे सीरीज में कीवी टीम से लगातार 2 मैच हारने के बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब अगले राउंड में जाने के लिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, वरना मेजबान टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा।
फखर जमान के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में फखर जमान की कमी खलेगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए और फिर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फखर की जगह पाकिस्तान ने इमाम उल हक को टीम में शामिल किया है। इमाम ने लंबे समय से पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन का चयन बहुत सोच-समझकर करना होगा।
(INPUT- PTI)
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया सबको पीछे
[ad_2]
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से अचानक दुबई पहुंची टीम, भारत से इस दिन होगी भिड़ंत – India TV Hindi