in

CCTV में दिखा कुछ ऐसा, जिसने पलट दी पूरी बाजी… गैंगरेप केस में फंसे टीवी एक्टर आशीष कपूर को कोर्ट से मिली राहत Latest Entertainment News

CCTV में दिखा कुछ ऐसा, जिसने पलट दी पूरी बाजी… गैंगरेप केस में फंसे टीवी एक्टर आशीष कपूर को कोर्ट से मिली राहत Latest Entertainment News

[ad_1]

TV Actor Ashish Kapoor Gets Bail: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने टीवी अभिनेता आशीष कपूर को जमानत दे दी है. दरअसल, आशीष को पुणे से गिरफ्तार किया गया था और गैंगरेप मामले में पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में रखा गया था. अदालत ने जमानत देते हुए कहा कि आरोपी अब जांच के लिए आवश्यक नहीं हैं और उन्हें 1 लाख रुपये की जमानत राशि एवं समान राशि के जमानती के साथ रिहा किया जाए. यह फैसला सोशल और कानूनी दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.

जमानत का आदेश और शर्तें

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 सितंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भूपिंदर सिंह ने आशीष कपूर को जमानत दी. अदालत ने आदेश दिया कि वह 1 लाख रुपये की जमानत राशि जमा करें और इसी राशि के बराबर जमानती भी प्रस्तुत करें. अदालत ने जमानत देते हुए यह भी कहा कि कपूर अब जांच के लिए आवश्यक नहीं हैं और उनके समाज में स्थायी निवास और साफ-सुथरे रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए जमानत दे दी गई.

पुलिस कस्टडी और जांच पर अदालत की टिप्पणियां

दरअसल, पुलिस ने आरोपी के 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 4 दिन की अनुमति दी. अदालत ने नोट किया कि पुलिस ने आरोपी को तीन दिन में ही वापस पेश किया है.
अदालत ने कहा कि पुलिस ने जांच में कई कदम नहीं उठाए, जैसे कि मोबाइल फोन बरामद करना या कानून के अनुसार तलाशी लेना. इसके अलावा, रिकॉर्ड में यह नहीं है कि आरोपी ने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया.

बचाव पक्ष का तर्क

आशीष कपूर के वकील दीपक शर्मा, रविश डेधा, राजन ओबेरॉय और सोमेश ओबेरॉय ने अदालत में तर्क दिया कि शिकायतकर्ता शराब के नशे में थी और पार्टी में कई मेहमानों से गले मिलती दिखाई गई. दीपक शर्मा ने कहा कि आरोप झूठे हैं और केवल पैसे वसूलने के लिए लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल शिकायतकर्ता ने अपने मकान मालिक के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज कराया था.

क्या है पूरा मामला?

आशीष कपूर को 2 सितंबर 2025 को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उनके खिलाफ FIR 11 अगस्त 2025 को दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पार्टी में उनके पेय में नशीला पदार्थ मिलाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहोश करके वॉशरूम में ले जाकर समूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस पूछताछ के बाद 6 सितंबर को कोर्ट ने कपूर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

[ad_2]
CCTV में दिखा कुछ ऐसा, जिसने पलट दी पूरी बाजी… गैंगरेप केस में फंसे टीवी एक्टर आशीष कपूर को कोर्ट से मिली राहत

South Korean workers detained in U.S. head home as Seoul seeks support for new visa Today World News

South Korean workers detained in U.S. head home as Seoul seeks support for new visa Today World News

गलती से भी इग्नोर मत कर देना 5 लक्षण, वरना चोरी-चुपके अपना शिकार बना लेगा ब्लड प्रेशर Health Updates

गलती से भी इग्नोर मत कर देना 5 लक्षण, वरना चोरी-चुपके अपना शिकार बना लेगा ब्लड प्रेशर Health Updates