in

CBI को रिश्वत की मिली थी टिप, रेलवे अधिकारी के ठिकानों पर मारी रेड तो रह गए हैरान – India TV Hindi Politics & News

CBI को रिश्वत की मिली थी टिप, रेलवे अधिकारी के ठिकानों पर मारी रेड तो रह गए हैरान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
रेलवे अधिकारियों के घर से बरामद करोड़ो के धन

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बीते दिन 3 रेलवे के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई को छापेमारी में लाखों रुपये कैश और करोड़ों के कीमत के सोना-चांदी मिले हैं, जिसे देख टीम को एक पल के लिए अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ। जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि रेलवे ऑफिसर्स दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के दिल्ली बेस्ड प्राइवेट वेंडर और उसके परिवार को फायदा पहुंचाने को एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे है।

#

अधिकारी 7 लाख रुपये ले रहे थे रिश्वत

इसके बाद सीबीआई की एक टीम ने रेलवे के अधिकारियों को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद और तफ्तीश के लिए एजेंसी ने इनके घरों पर छापे मारे। जहां पर मानों सीबीआई के हाथ कुबेर का खजाना लगा। इन करप्ट अधिकारियों के ठिकानों से सीबीआई ने 60 लाख से ज्यादा कैश, कई गोल्ड बार और 3 करोड़ से अधिक कीमत की ज्वैलरी बरामद की।

करोड़ों के धन हुए बरामद

सीबीआई ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए तीनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया। फिर इन तीनों आरोपियों के घर और दफ्तरों समेत कुल 9 लोकेशन पर छापेमारी की गई, जहां से 63.85 लाख कैश, गोल्ड के गहने कीमत 96.26 लाख, प्रॉपर्टी के कागज़ात, मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, रिश्वत पेमेंट के कागजात बरामद किए गए है। छापेमारी में गिरफ्तार DEE की पत्नी के नाम से एक लॉकर बरामद हुआ जिसमें ज्वैलरी और 3.5 करोड़ के कई सोने की बार बरामद हुए।

सीबीआई ने किया अधिकारियों और कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार

सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ये अधिकारी भष्ट्राचार के सरताज हैं, ये रेलवे में ठेका, बिल क्लियर कराने का वादा करके मोटी रिश्वत लिया करते थे। इसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज करके दो अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है, जबकि तीसरे के नाम एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने इन अधिकारियों के नाम भी जारी किए हैं, पहला नाम नई दिल्ली के डीआरएम ऑफिस के सीनियर DEE साकेत चंद श्रीवास्तव का है, दूसरा नाम भी नई दिल्ली के डीआरएम ऑफिस के SSE (इलेक्ट्रिकल) तपेन्द्र सिंह गुर्जर और तीसरा नाम डीआरएम ऑफिस के SSE (इलेक्ट्रिकल सेक्शन के इंचार्ज) अरुण जिंदल हैं। अरुण जिंदल को अभी सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया है।

इसके अलावा, सीबीआई ने वात्सल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के मालिक गौतम छावला को गिरफ्तार किया है और वात्सल इंफोटेक कंपनी के नाम एफआईआर दर्ज की है। साथ ही शिवमणि इंटरप्राइजेज प्राइवेट कंपनी गाजियाबाद के नाम एफआईआर दर्ज की है और इसके डायरेक्टर साकेत कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कई अज्ञात प्राइवेट और पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:

DM सविन बंसल के तेवरों से भूमाफियाओं में मची खलबली, अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश

पार्टी के संविधान में बदलाव करने जा रही है कांग्रेस, चुनावी मुद्दों पर फैसले लेने के लिए बनाएगी कमेटी

Latest India News



[ad_2]
CBI को रिश्वत की मिली थी टिप, रेलवे अधिकारी के ठिकानों पर मारी रेड तो रह गए हैरान – India TV Hindi

#
Hisar News: क्लर्क का अपहरण कर नकदी छीनने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार  Latest Haryana News

Hisar News: क्लर्क का अपहरण कर नकदी छीनने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार Latest Haryana News

पंजाब में लॉरेंस- रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गे काबू:  2023 से पुलिस को थी तलाश, कई अपराधों में शामिल, पिस्टल-सात कारतूस बरामद – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में लॉरेंस- रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गे काबू: 2023 से पुलिस को थी तलाश, कई अपराधों में शामिल, पिस्टल-सात कारतूस बरामद – Punjab News Chandigarh News Updates