in

CBI की रडार पर ईडी के अधिकारी: शिमला प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में हड़कंप, ढाई करोड़ की रिश्वत का है मामला Chandigarh News Updates

CBI की रडार पर ईडी के अधिकारी: शिमला प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में हड़कंप, ढाई करोड़ की रिश्वत का है मामला Chandigarh News Updates

[ad_1]


सीबीआई
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


शिमला प्रवर्तन निदेशालय ईडी के सहायक डायरेक्टर द्वारा बिचौलिए के साथ मिलकर ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में ईडी के दो अन्य अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर आ गए हैं। जांच टीम ने कॉल डिटेल निकालने के बाद इन अधिकारियों को भी पूछताछ करने के लिए तलब किया है। ऐसे में इनके अलावा भी अभी अन्य कई की मुश्किलें बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, शिमला ईडी कार्यालय के कर्मियों में भी इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उधर, फरार चल रहे ईडी डिप्टी डायरेक्टर के जींद से गिरफ्तार किए गए भाई विकासदीप को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर दोे दिन का अतिरिक्त रिमांड मंजूर कराया है।

Trending Videos

ढाई करोड़ की रिश्वत मामले में नामजद शिमला ईडी का अधिकारी मंगलवार से ही फरार है। आरोपी की आखिरी लोकेशन शिमला की ही आई थी और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। जांच टीमें लगातार उसे व एक अन्य बिचौलिए को पकड़ने के लिए दिल्ली, हिमाचल, हरियाणाा, पंजाब सहित अन्य जगहों पर दबिश दे रही है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की जांच टीम ने इस मामले में फरार आरोपी की पिछले करीब एक से डेढ़ महीने की कॉल डिटेल निकाली है। आरोपी द्वारा दो अलग-अलग फोन में तीन नंबरों का प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें एक निजी नंबर में ईडी के दो से तीन अधिकारियों से लगातार काफी लंबी-लंबी बात हो रखी है। हालांकि अभी जांच टीमें इस मामले में अभी कुछ भी बताने काे तैयार नहीं हैं। लेकिन कॉल डिटेल में जिनके नाम सामने आए हैं जांच टीम ने उन्हें भी पूछताछ कर जांच में शामिल करने के लिए तलब कर लिया है। इस मामले की जांच शिमला से लेकर चंडीगढ़ और दिल्ली सीबीआई मुख्यालय तक में हो रही है।

[ad_2]
CBI की रडार पर ईडी के अधिकारी: शिमला प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में हड़कंप, ढाई करोड़ की रिश्वत का है मामला

Hisar News: अफसरों के निकासी के दावे फेल, बारिश के बाद बरवाला की सड़कों पर जलभराव  Latest Haryana News

Hisar News: अफसरों के निकासी के दावे फेल, बारिश के बाद बरवाला की सड़कों पर जलभराव Latest Haryana News

एक दिन में 33 पैसा कमजोर हुआ रुपया:  साल की दूसरी बड़ी गिरावट, सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु का निधन; होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल लॉन्च Business News & Hub

एक दिन में 33 पैसा कमजोर हुआ रुपया: साल की दूसरी बड़ी गिरावट, सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु का निधन; होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल लॉन्च Business News & Hub