in

CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुशांत का परिवार: कोर्ट में चुनौती देने का किया फैसला, रिया चक्रवर्ती को मिली थी क्लीन चिट Latest Entertainment News

CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुशांत का परिवार:  कोर्ट में चुनौती देने का किया फैसला, रिया चक्रवर्ती को मिली थी क्लीन चिट Latest Entertainment News

[ad_1]

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को ऊपरी और अधूरी बताते हुए कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। परिवार का कहना है कि जांच एजेंसी ने कई अहम सबूतों को नजरअंदाज किया।

CBI की रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत ने खुदकुशी की थी और रिया चक्रवर्ती या किसी अन्य आरोपी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला।

जिस पर सुशांत के परिवार के वकील वरुण सिंह का कहना है कि रिपोर्ट अधूरी है। उन्होंने कहा कि चैट, गवाहों के बयान, बैंक रिकॉर्ड और मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा किए जाने चाहिए थे। परिवार का आरोप है कि बैंक स्टेटमेंट जैसे अहम सबूत पेश नहीं किए गए।

14 जून 2020 को, सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे।

14 जून 2020 को, सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे।

सुशांत की मौत के लगभग पांच साल बाद, मार्च 2025 में CBI ने दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थीं। CBI ने यह क्लोजर रिपोर्ट दो मामलों में जमा की। एक मामला सुशांत के परिवार ने पटना में रिया और उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज कराया था। दूसरा मामला रिया ने मुंबई में सुशांत की बहनों और परिवार के खिलाफ दर्ज कराया था। रिपोर्ट में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सभी आरोपों से बरी किया गया।

CBI रिपोर्ट केमुख्य बिंदु:

CBI की रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत ने आत्महत्या की थी। रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ। जांच में यह पाया गया कि 8 जून से 14 जून 2020 तक, जब सुशांत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला, कोई भी आरोपी उनके पास या उनके साथ नहीं था। रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर चले गए थे और उसके बाद लौटकर नहीं आए।

रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने 10 जून को वॉट्सऐप पर शोविक से आखिरी बार बात की थी। 8 जून से 14 जून के बीच रिया के साथ कोई कॉल, मैसेज या चैट नहीं हुई। जांच में यह भी पता नहीं चला कि सुशांत और रिया या उनके परिवार के बीच किसी तरह का संपर्क हुआ।

सुशांत के पहले मैनेजर शृत्ति मोदी ने फरवरी 2020 में पैर टूटने के बाद फ्लैट आना बंद कर दिया था। सुशांत की बहन, मीटू सिंह, 8 जून से 12 जून तक उनके फ्लैट में रहीं। जांच में किसी भी आरोपी के द्वारा सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, दबाव बनाने या धमकाने का कोई सबूत नहीं मिला।

CBI की वित्तीय जांच

CBI ने पाया कि 8 जून को जब रिया और शोविक घर छोड़कर गए, तो उन्होंने अपनी व्यक्तिगत चीजें साथ ले लीं, जिनमें रिया को सुशांत ने दी हुई एपल का लैपटॉप और एपल की घड़ी शामिल थीं। जांच में कोई सबूत नहीं मिला कि रिया ने सुशांत की अनुमति के बिना उनकी संपत्ति या वस्तुएं लीं।

सुशांत और रिया अप्रैल 2018 से जून 2020 तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे। सुशांत ने अक्टूबर 2019 में यूरोप ट्रिप के टिकट अपने मैनेजर से बुक कराए थे। उन्होंने अपने फ्लैटमेट सिधार्थ पिठानी से भी कहा कि रिया फैमिली का हिस्सा हैं। इसलिए रिया पर किए खर्चों को IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी नहीं माना जा सकता।

CBI रिपोर्ट में यह भी लिखा कि रिया या उसके परिवार ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए धमकाया या उकसाया, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला।

पटना कोर्ट इस क्लोजर रिपोर्ट की सुनवाई 20 दिसंबर को करेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुशांत का परिवार: कोर्ट में चुनौती देने का किया फैसला, रिया चक्रवर्ती को मिली थी क्लीन चिट

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे गिल; ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता Today Sports News

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे गिल; ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता Today Sports News

पंजाब CM के वीडियो पर कन्ट्रोवर्सी:  BJP आक्रामक हुई तो भगवंत मान बोले- ये सिर्फ झूठ बोलते, फेक पोस्ट करने वाले पर हो चुकी FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब CM के वीडियो पर कन्ट्रोवर्सी: BJP आक्रामक हुई तो भगवंत मान बोले- ये सिर्फ झूठ बोलते, फेक पोस्ट करने वाले पर हो चुकी FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates