in

Case in High Court on Palika Vihar land in Ambala, offline map passed Latest Haryana News

Case in High Court on Palika Vihar land in Ambala, offline map passed Latest Haryana News

[ad_1]


पालिका विहार में करोड़ों रुपये के भूमि को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। इस मामले में अंबाला सिटी निवासी शिकायतकर्ता अनूप सिंह राणा ने जमीन का नक्शा पास करने को लेकर अतिरिक्त म्युनिसिपल कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मामले की जांच के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, हरियाणा सीएम से लेकर विजिलेंस को भी शिकायत की प्रति भेजी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस जमीन पर मालिकाना हक काे लेकर नगर निगम का पहले ही हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है, इसका फैसला आने से पहले ही नक्शा पास कर भारी गड़बड़ी की गई है।

शिकायतकर्ता ने जांच कर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। यहां अवैध कब्जे की शिकायत मुझे मिली थी।

जांच कराने पर पता चला कि इस जमीन की याचिका का विवाद हाईकोर्ट में चल रहा है, जबकि यहां तो नक्शा पास कर दिया गया और निर्माण भी शुरू हाे गया। इस जमीन का हाईकोर्ट से नगर निगम मालिकाना हक मांग रहा है, वह कैसे नक्शा पास कर सकते हैं। इस मामले में जो भी संलिप्त हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

हिसार के अग्रोहना में हाईवे की ओर से आ रहा पानी खेड़ी बर्की की ढाणियों में घुसा  Latest Haryana News

हिसार के अग्रोहना में हाईवे की ओर से आ रहा पानी खेड़ी बर्की की ढाणियों में घुसा Latest Haryana News

Donald Trump tariffs spark alarm over India-U.S. ties, calls for unity Today World News

Donald Trump tariffs spark alarm over India-U.S. ties, calls for unity Today World News