in

Cancer News: कैंसर से लड़ता है लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन, जानिए और क्या मिलते हैं फायदे Health Updates

Cancer News: कैंसर से लड़ता है लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन, जानिए और क्या मिलते हैं फायदे Health Updates

[ad_1]

Benefits of Garlic: भारत के हर घर में लहसुन का मिलना बहुत आम बात है. कई पकवानों में इसका प्रयोग होता है. लहसुन का नियमित उपयोग कई मामलों में शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है. रिसर्च दावा करती हैं कि कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के साथ-साथ कैंसर से लड़ने वाले चिकित्सीय गुण पाए जाते हैं.

#

सेहत के लिए फायदेमंद है लहसुन 

वैज्ञानिकों और शोधार्थियों की सामाजिक नेटवर्किंग साइट रिसर्च गेट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लहसुन में कई बायोएक्टिव ऑर्गेनोसल्फर युक्त कंपाउंड होते हैं, जिसमें एलिसिन भी पाया जाता है. एलिसिन में कैंसर विरोधी चिकित्सीय क्षमता है. लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन एक ऐसा कंपाउंड है जो इम्यूनिटी बूस्ट करता है. साथ ही, यह फ्लू और सांस संबंधी समस्याओं से लड़ने में मददगार भी साबित होता है. इतना ही नहीं, यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है. हार्ट हेल्थ का सपोर्ट करने के साथ-साथ, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है.

शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है लहसुन 

पाचन सुधार में भी लहसुन को बेहतर माना गया है. यह विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पिंपल्स, एक्ने और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. एंटीबायोटिक गुणों के लिए पहचाना जाने वाला लहसुन बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से बचाता है.

आयुर्वेद के मुताबिक, सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है. सुबह रोजाना लहसुन का सेवन शरीर के इम्यून फंक्शन को बूस्ट करके बैक्टीरिया, वायरस और फंगस को रोकता है. लहसुन नाक की गंदगी को दूर करता है और श्वसन इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है.

आयुर्वेद में लहसुन को ‘एंटी पावर कैंसर’ के नाम से जाना जाता है. वैसे, गर्मी में लहसुन का ज्यादा सेवन करना भी ठीक नहीं है. इससे लिवर पर असर पड़ सकता है. चूंकि कच्चे लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट अधिक होता है, इसलिए अधिक सेवन से लिवर में टॉक्सिसिटी हो सकती है.

यह भी पढ़ें –

डियर गर्ल्स, ग्लैमरस और हॉट दिखने की है ख्वाहिश तो फॉलो करें मृणाल ठाकुर का फिटनेस रिजीम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
Cancer News: कैंसर से लड़ता है लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन, जानिए और क्या मिलते हैं फायदे

‘लेफ्टिनेंट’ एमएस धोनी पर जमकर बरसे फैंस, पहलगाम हमले पर लोगों ने खूब लताड़ा Today Sports News

‘लेफ्टिनेंट’ एमएस धोनी पर जमकर बरसे फैंस, पहलगाम हमले पर लोगों ने खूब लताड़ा Today Sports News

पाकिस्तान की बातों पर कोई क्यों नहीं करता भरोसा, कैसे वह खुद ही सच उगल देता है – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान की बातों पर कोई क्यों नहीं करता भरोसा, कैसे वह खुद ही सच उगल देता है – India TV Hindi Today World News