in

Calling के समय बैकग्राउंड नॉइस करती है परेशान? Android की ये ट्रिक खत्म कर देगी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

Calling के समय बैकग्राउंड नॉइस करती है परेशान? Android की ये ट्रिक खत्म कर देगी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन की सेटिंग को बदल कर आप नॉइस को खत्म कर सकते हैं।

Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम अब स्मार्टफोन पर ही निर्भर हो चुके हैं। कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट शेयरिंग, ऑनलाइन पेमेंट, एंटरटेनमेंट जैसे कई सारे कामों के लिए हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। हम आपको एंड्रॉयड फोन पर मिलने वाली एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो डेली रूटीन काम के दौरान आपकी बड़ी मदद करने वाली है।

कई बार ऐसा होता है कि हमें आउटडोर कंडीशन पर किसी को कॉल करना पड़ जाता है। आउटडोर कंडीशन में शोर-शराबे की वजह से कॉलिंग के दौरान नॉइस हमें काफी ज्यादा परेशान करती है। नॉइस की वजह से आपकी आवाज सामने वाले  शख्स तक सही से नहीं पहुंच पाती। अगर आप भी इस तरह की कंडीशन में ठीक से कॉल नहीं कर पाते तो आपकी समस्या अब खत्म होने वाली है। हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो नॉइस की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देगी। 

थर्ड पार्टी ऐप की नहीं लेनी पड़ेगी मदद

आपको बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन नॉइस को रिमूव करने के लिए एक धांसू फीचर मिलता है। आप इस फीचर को इनेबल करके इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। खास बात यह है कि नॉइस रिडक्शन के लिए आपको किसी भी तरह के थर्ड पार्टी ऐप का सहारा भी नहीं लेना पड़ेगा।

Android अपने यूजर्स को Clear Call नाम का एक फीचर देता है। यह फीचर आपकी आवाज को से बैकग्राउंड से आने वाली सभी तरह की आवाज को अलग कर देता है। कुछ समय पहले तक यह फीचर ईयरफोन और बड्स में दिया जाता था लेकिन अब यह फीचर स्मार्टफोन पर भी आ गया है। इस फीचर को ऑन करके आप भीड़ भाड़ वाली जगह से भी आसानी से कॉल कर पाएंगे।

नॉइस को ऐसे करें रिमूव

  1. अगर आप बैकग्राउंड नॉइस को खत्म करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाना होगा। 
  2. #
  3. अब आपको स्क्रॉल डाउन करके साउंड एंड वाइब्रेशन्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. Sounds and Vibration वाले ऑप्शन में आपको क्लियर वॉइस का एक ऑप्शन मिलेगा। 
  5. अपको नॉइस रिमूव करने के लिए Clear Voice के टॉगल को ऑन करना होगा।
  6. आपको बता दें कि कई सारे स्मार्टफोन में यह फीचर कॉलिंग के दौरान होम स्क्रीन पर ही मिल जाता है।

यह भी पढ़ें- iPhone के इन Hidden Tricks से कई सारे काम हो जाएंगे आसान, 90% आईफोन यूजर्स भी नहीं जानते



[ad_2]
Calling के समय बैकग्राउंड नॉइस करती है परेशान? Android की ये ट्रिक खत्म कर देगी टेंशन – India TV Hindi

Ambala News: सीवरेज पाइप डाल कनेक्शन करवाना भूला विभाग Latest Haryana News

Ambala News: सीवरेज पाइप डाल कनेक्शन करवाना भूला विभाग Latest Haryana News

दिगोह का गगनप्रीत पहुंचा घर: जमीन बेचकर स्टूडेंट वीजा पर यूके गया, वहां से अमेरिका के लिए लगाई डंकी, डिपोर्ट  Haryana Circle News

दिगोह का गगनप्रीत पहुंचा घर: जमीन बेचकर स्टूडेंट वीजा पर यूके गया, वहां से अमेरिका के लिए लगाई डंकी, डिपोर्ट Haryana Circle News