[ad_1]
NCLT: देश की लोकप्रिय कॉफी रेस्टोरेंट चेन कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) कर्ज में डूबकर दिवालिया होने की कगार पर आ गई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कैफे कॉफी डे की पैरेंट कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises) के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (IDBITSL) के 228.45 करोड़ रुपये के बकाए की याचिका को स्वीकारते हुए एक रेजोल्यूशन प्रोफेशनल की तैनाती भी कर दी है.
नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के कूपन पेमेंट में किया डिफॉल्ट
एनसीएलटी की बेंगलुरु बेंच ने 8 अगस्त को आईडीबीआई ट्रस्टीशिप की याचिका पर फैसला सुनाया है. यह सीसीडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कंपनी के स्टोर्स देशभर में फैले हैं. साथ ही इसकी कॉफी को पसंद करने वालों की संख्या लाखों में है. रेजोल्यूशन प्रोफेशनल फिलहाल कंपनी के रोजाना के कामकाज की देखभाल करेंगे. कॉफी डे इंटरप्राइजेज एक रिसॉर्ट चलाने के साथ ही कंसल्टेंसी सर्विसेज और कॉफी बींस की ट्रेडिंग भी करती है. कंपनी ने नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी किए थे. इनके कूपन पेमेंट में उसने डिफॉल्ट किया है.
आईडीबीआई बैंक ने दिए थे 100 करोड़ रुपये
आईडीबीआई बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 1,000 एनसीडी की सदस्यता ली थी. मार्च, 2019 में इस सब्सक्रिप्शन के लिए 100 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था. इसके लिए कॉफी डे इंटरप्राइजेज ने IDBITSL के साथ एक एग्रीमेंट किया. उसे डिबेंचर होल्डर्स के लिए डिबेंचर ट्रस्टी बनाने की मंजूरी दे दी गई. मगर, कंपनी सितंबर, 2019 और जून, 2020 के बीच कई तारीखों पर कूपन पेमेंट का भुगतान करने में चूक गई. इसके बाद सभी डिबेंचर होल्डर्स की ओर से डिबेंचर ट्रस्टी ने 28 जुलाई, 2020 को कंपनी को डिफॉल्ट नोटिस जारी किया और एनसीएलटी से संपर्क किया.
फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के गुजर जाने के बाद से ही संकट में है कंपनी
एनसीएलटी ने कहा कि कॉफी डे इंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2020 से 2023 की सालाना रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि उसने 14.24 करोड़ रुपये का ब्याज नहीं चुकाया है. जुलाई, 2019 में फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (V G Siddhartha) की मृत्यु के बाद से ही कॉफी डे एंटरप्राइजेज संकट में है. हालांकि, कंपनी कर्ज कम करने में जुटी हुई है. जुलाई, 2023 में एनसीएलटी ने इंडसइंड बैंक द्वारा 94 करोड़ रुपये के बकाया का दावा करने वाली याचिका पर कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली थी. अगस्त, 2023 को एनसीएलएटी (NCLAT) ने इस पर रोक लगा दी थी. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था.
ये भी पढ़ें
कब मिलेगा सरकारी कर्मचारियों का 34000 करोड़ रुपये DA Arrears, जानिए क्या सोच रही सरकार
[ad_2]
Cafe Coffee Day: दिवालिया होने की कगार पर कैफे कॉफी डे, NCLT ने कर्ज में डूबी कंपनी के खिलाफ लिया एक्शन