in

CAFA नेशंस कप: भारतीय फुटबॉल टीम ने ओमान को पेनाल्टी में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता; कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू ने बचाया गोल Today Sports News

CAFA नेशंस कप:  भारतीय फुटबॉल टीम ने ओमान को पेनाल्टी में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता; कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू ने बचाया गोल Today Sports News

[ad_1]

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय फुटबॉल टीम ने पहली बार खेले गए CAFA नेशंस कप में ओमान को 3-2 से पेनाल्टी शूटआउट में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। फुटबॉल रैंकिंग में जहां ओमान 79वें नंबर पर है, वहीं भारत 133वें पायदान पर है।

ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेले गए तीसरे स्थान के प्लेऑफ में मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ था।

दोनों टीमों ने हाफ टाइम के बाद 1-1 गोल किए मैच के 55वें मिनट में जमीअल अल यहमादी ने ओमान के लिए गोल दागा, लेकिन उदांता सिंह ने 80वें मिनट में शानदार हेडर से बराबरी का गोल किया। इसके बाद मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। 96वें मिनट में ओमान के अली अल बुसेदी को रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों पर सिमट गई। बावजूद इसके, भारत देर तक दबदबा बनाने के बाद भी विजयी गोल नहीं कर पाया और मैच का फैसला पेनाल्टी से हुआ।

पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए लालियानजुआला छांगते, राहुल भेके और जितिन एमएस ने गोल किए। वहीं, अनवर अली का शॉट बचा लिया गया और उदांता चूक गए। ओमान की ओर से केवल थानी अल रुशैदी और मुहसन अल घस्सानी गोल कर पाए। भारतीय कप्तान और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अल यहमादी का शॉट रोककर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

पहली बार भारत ने ओमान को हराया भारतीय टीम ने इसी के साथ किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में ओमान को पहली बार हराया है। दोनों टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं थी जिससे उन्हें तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलने का मौका मिला। भारत ने साल 2000 से ओमान के खिलाफ नौ मैच में से छह गंवाए हैं। दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला मार्च 2021 में खेला गया था जो 1-1 से ड्रॉ रहा था।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप में कोहली-रोहित की जिम्मेदारी संभालेंगे शुभमन-सूर्या:15 महीने बाद भारत फर्स्ट चॉइस टी-20 टीम उतारेगा; पाकिस्तान ने भी बाबर-रिजवान को रिप्लेस किया

टीम इंडिया को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इस कारण वे 9 सितंबर से शुरू होने वाला टी-20 एशिया कप भी नहीं खेलेंगे। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल अब तीनों प्लेयर्स की जिम्मेदारियां संभालते नजर आएंगे। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
CAFA नेशंस कप: भारतीय फुटबॉल टीम ने ओमान को पेनाल्टी में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता; कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू ने बचाया गोल

Rajasthan News: यार्ड रिमॉडलिंग और पुनर्विकास कार्य से कई ट्रेन प्रभावित; मार्ग, रेगुलेशन और ठहराव में बदलाव  Latest Haryana News

Rajasthan News: यार्ड रिमॉडलिंग और पुनर्विकास कार्य से कई ट्रेन प्रभावित; मार्ग, रेगुलेशन और ठहराव में बदलाव Latest Haryana News

iPhone 17 से लेकर नई Watch Series 11 तक, जानें क्या होगा लॉन्च और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE इवे Today Tech News

iPhone 17 से लेकर नई Watch Series 11 तक, जानें क्या होगा लॉन्च और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE इवे Today Tech News