in

Bullet की स्पीड से भागा शेयर बाजार का BULL, निवेशकों की संपत्ति ₹6.06 लाख करोड़ बढ़ी – India TV Hindi Business News & Hub

Bullet की स्पीड से भागा शेयर बाजार का BULL, निवेशकों की संपत्ति ₹6.06 लाख करोड़ बढ़ी – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK 1 जनवरी को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

BSE Market Cap: भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय के बाद आज ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1436.30 अंकों (1.83%) की बढ़त के साथ 79,943.71 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 भी आज 445.75 अंकों (1.88%) की जबरदस्त तेजी के साथ 24,188.65 अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के आखिर में सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए तो सिर्फ 1 कंपनी का शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी की 50 में से 48 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और सिर्फ 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

1 जनवरी को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

बताते चलें कि बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। बुधवार, 1 जनवरी को शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स 368.4 अंकों के उछाल के साथ 78,507.41 अंकों पर और निफ्टी 98.1 अंकों की तेजी के साथ 23,742.90 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि, 31 दिसंबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ बंद हुआ था। 

बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे ज्यादा 7.86% की बढ़त

सेंसेक्स के लिए आज बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा 7.86% की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके बाद, बजाज फाइनेंस के शेयर भी 6.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल सिर्फ सनफार्मा के शेयर ही आज 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों की संपत्ति में 6.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

शेयर बाजार में सिर्फ आज की इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। आज कारोबार बंद होने के बाद बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल मार्केट कैप 6,05,847.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,52,00,321.27 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि जिस दिन भारतीय बाजार अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंचा था, उस दिन बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 4,79,10,402.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। यानी बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप अभी भी अपने लाइफटाइम हाई से 27,10,080.75 करोड़ रुपये नीचे है।

Latest Business News



[ad_2]
Bullet की स्पीड से भागा शेयर बाजार का BULL, निवेशकों की संपत्ति ₹6.06 लाख करोड़ बढ़ी – India TV Hindi

#
#
India announces 0,000 for quake-hit Vanuatu Today World News

India announces $500,000 for quake-hit Vanuatu Today World News

iPhone 16 128GB की कीमत में आई गिरावट, Flipkart या Amazon जानें कहां हैं बेहतर डील – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 16 128GB की कीमत में आई गिरावट, Flipkart या Amazon जानें कहां हैं बेहतर डील – India TV Hindi Today Tech News