in

Bulimia जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं ऋचा चड्ढा, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

Bulimia जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं ऋचा चड्ढा, जानें इसके लक्षण और कारण Health Updates

[ad_1]

ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया है. ऋचा ने बताया कि वह बुलिमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. TEDx टॉक में, मसान और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस ने कहा कि वजन बढ़ाने फिर वजन घटाने, अपनी नाक ठीक करने और अपने होठों को फुलाने के लिए कहा गया इससे मेरा आत्मविश्वास खत्म होने लगा है. 

बुलिमिया नर्वोसा एक ईटिंग डिसऑर्डर है जिसके कारण आप एक बार में बहुत ज़्यादा खाना खाते हैं (बिंज) और फिर उसे खत्म कर देते हैं (पर्ज). इस बीमारी के कारण शारीरिक, व्यवहारिक और भावनात्मक लक्षण अलग-अलग होते हैं. बुलिमिया किस कारण से होता है यह अब तक पता नहीं लगाया जा सका है यह जेनेटिक भी हो सकती है. वहीं इसे लेकर सही से जागरूकता फैलाया जाए तो बुलिमिया जैसी गंभीर बीमारी को रोका जा सकता है.

बुलिमिया नर्वोसा की बीमारी बुलिमिया का जाता है

बुलिमिया नर्वोसा जिसे बुलिमिया भी कहा जाता है. एक खाने का विकार है. खाने के विकार मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति है जो संभावित रूप से जीवन के लिए खतरा हो सकती है. यदि आपको खाने का विकार है, तो आपको भोजन और वजन काफी ज्यादा बढ़ सकता है. यह आपके शारीरिक और मेंटल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

बिंज ईटिंग की लत

बुलिमिया नर्वोसा खाने का एक पैटर्न है. इस बीमारी में लोग जरूरत से ज्यादा खाना खाने लगते हैं भोजन करना (बिंज ईटिंग). भोजन से छुटकारा पाना (पर्जिंग). पर्जिंग में खुद को उल्टी करवाना शामिल होता है. 

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

बुलिमिया नर्वोसा किसे प्रभावित करता है?

बुलिमिया नर्वोसा जन्म के समय महिला माने जाने वाले लोगों को जन्म के समय पुरुष माने जाने वाले लोगों की तुलना में अधिक बार प्रभावित करता है. यह आमतौर पर किशोरावस्था या शुरुआती वयस्कता के दौरान विकसित होता है. लेकिन यह सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है. किसी भी साल के दौरान 1% से 2% लोगों को बुलिमिया का अनुभव होगा. बुलिमिया किसी भी लिंग, लिंग, आयु, नस्ल, जातीयता या शरीर के प्रकार के लोगों में हो सकता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
Bulimia जैसी गंभीर बीमारी झेल चुकी हैं ऋचा चड्ढा, जानें इसके लक्षण और कारण

रिसर्चर को मिली बड़ी सफलता, दिमाग में लगी चिप से लकवाग्रस्त व्यक्ति ने उड़ाया वर्चुअल ड्रोन Today Tech News

रिसर्चर को मिली बड़ी सफलता, दिमाग में लगी चिप से लकवाग्रस्त व्यक्ति ने उड़ाया वर्चुअल ड्रोन Today Tech News

Strong earthquake in Taiwan injures 27 and causes scattered damage Today World News

Strong earthquake in Taiwan injures 27 and causes scattered damage Today World News