BSNL और MTNL के करोड़ों यूजर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी किया है, जिसने निजी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है। BSNL India के इस वीडियो से यूजर्स को संदेश दिया गया है, जिसमें जल्द सुपरफास्ट कनेक्टिविटी दिए जाने का वादा किया है। BSNL ने फिलहाल 25 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया है। जल्द ही, कंपनी और भी नए लोकेशन पर 4G टावर को अपग्रेड करने वाली है।
जल्द मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी
BSNL India ने अपने सोशल मीडियो हैंडल से एक 14 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के लिए तैयार रहे। इस वीडियो की शुरुआत में एक यूजर द्वारा BSNL के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए वीडियो कॉल करते हुए दिखाया गया है। वहीं, इस वीडियो में यह भी कहा गया है कि जल्द ही BSNL और MTNL बेहतर कनेक्टिविटी पहुंचाने वाले हैं।
लगाए जाएंगे 1 लाख टावर
BSNL और MTNL जल्द ही यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी देने का वादा कर रहे हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी पूरे देश में 4G नेटवर्क पहुंचाने के लिए 1 लाख मोबाइल टावर लगाने वाली है, जिसके लिए सरकार 6000 करोड़ रुपये का फंड जारी करेगी। दूरसंचार विभाग को जल्द ही इसके लिए कैबिनेट से अनुमति मिल सकती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में 4G रोल आउट के लिए 6,000 करोड़ रुपये का एडवांस परचेज ऑर्डर जारी किया है।
रिपोर्ट की मानें तो BSNL के 75 हजार 4G मोबाइल टॉवर दिवाली तक चालू कर दिए जाएंगे, जिसके बाद यूजर्स को नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कतें नहीं आएगी। BSNL और MTNL की नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होने के बाद निजी टेलीकॉम कंपनियों को परेशानी हो सकती है। हाल ही में निजी कंपनियों ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं, जिसके बाद से लाखों यूजर्स ने BSNL नेटवर्क में अपना नंबर स्विच कर लिया है।
यह भी पढ़ें – Google Play Store में आई इस दिक्कत से करोड़ों Android यूजर्स परेशान
BSNL-MTNL के इस वीडियो ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, लाखों यूजर्स हुए खुश – India TV Hindi