in

BSNL 5G की टेस्टिंग हुई शुरू, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन होगी खत्म – India TV Hindi Today Tech News

BSNL 5G की टेस्टिंग हुई शुरू, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन होगी खत्म – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने कई सारी साइट्स पर 5G की टेस्टिंग की शुरू।

जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तब से सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल सुर्खियों में बनी हुई है। BSNL अपनी तरफ ग्राहकों को लाने के  लिए नए-नए रिचार्ज प्लान्स ला रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी तेजी से नेटवर्क को भी सुधार रही है। BSNL तेजी से 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन पर काम कर रही है। BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि अब कंपनी ने 5G की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए हैं। 

#

BSNL 5G की टेस्टिंग शुरू

BSNL की तरफ से एक लाख 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी करीब 80 लाख टॉवर्स को अलग-अलग साइट्स पर इंस्टाल कर चुकी है। BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को अब जल्द ही 4G के साथ 5G की सर्विस मिलने वाली है। कंपनी की तरफ से 5G इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। 

BSNL का यह कदम निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा सकती है। BSNL की तरफ से कई साइट्स पर 5G की टेस्टिंग शुरू की जा रही है। Business Standard की खबर के मुताबि BSNL के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर साइट्स पर 4G टॉवर्स हैं जो कि 1 लाख 4G टॉवर्स के लक्ष्य का हिस्सा हैं। BSNL के मुताबिक इन साइट्स के टॉवर्स को 5G में अपग्रेड करने के लिए तैयार किया गया है।

कई शहरों में बन रहे BTS

BSNL 5G को लेकर हाल ही में कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से भी यह कहा गया था कि 4G का काम पूरा होने के बाद जल्द से जल्द 5G की दिशा में काम शुरू होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबि बीएसएनएल अगले 3 महीने में 5G कनेक्टिविटी को शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने कई साइट्स पर टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है। बीएसएनएल के अधिकारियो के मुताबिक पुणे, कोयंबटूर, कानपुर, विजयवाड़ा और कोल्लम जैसे शहरों में नए बेस ट्रांसीवर स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

4G टॉवर्स 5G में होंगे कनवर्ट

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कंपनी के एक लाख 4G टॉवर्स जून 2025 तक एक्टिव हो जाएंगे। बीएसएनएल के इन 4G टॉवर्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी टॉवर्स हैं और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आसानी से इन्हें 5G पर अपग्रेड किया जा सके। बता दें कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सुविधा पर इस समय खासतौर पर ध्यान दे रहा है। इसी कड़ी में सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अप्रैल महीने को “कस्टमर सर्विस मंथ” के रूप में मनाने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें- DoT ने रेलवे के यात्रियों के लिए उठाया बड़ा कदम, चोरी हुए स्मार्टफोन मिलेंगे फटाफट



[ad_2]
BSNL 5G की टेस्टिंग हुई शुरू, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन होगी खत्म – India TV Hindi

लॉरेंस इंटरव्यू केस: हाईकोर्ट से DSP गुरशेर को राहत नहीं:  सुनवाई 9 अप्रैल तक स्थगित, निष्पक्ष जांच की मांगने को लेकर दायर की थी याचिका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

लॉरेंस इंटरव्यू केस: हाईकोर्ट से DSP गुरशेर को राहत नहीं: सुनवाई 9 अप्रैल तक स्थगित, निष्पक्ष जांच की मांगने को लेकर दायर की थी याचिका – Chandigarh News Chandigarh News Updates

रोजाना इतने स्टेप चलने से एकदम फिट रहेंगे आप, जानें कैसे कर सकते हैं काउंट Health Updates

रोजाना इतने स्टेप चलने से एकदम फिट रहेंगे आप, जानें कैसे कर सकते हैं काउंट Health Updates