in

BSNL लाया 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान, निजी कंपनियों के महंगे प्लान्स की टेंशन खत्म – India TV Hindi Today Tech News

BSNL लाया 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान, निजी कंपनियों के महंगे प्लान्स की टेंशन खत्म – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल अपने करोड़ों फैंस के लिए लाया धमाकेदार रिचार्ज प्लान।

सस्ते रिचार्ज प्लान की बात हो और सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। निजी कंपनियों ने जब से अपने प्लान्स महंगे किए हैं तब से मोबाइल यूजर्स के सामने रिचार्ज प्लान लेना एक टेंशन वाला काम बन गया है। हर एक मोबाइल यूजर अब सस्ते प्लान्स की तलाश में है। ऐसे में सरकारी टेलिकॉम कंपनी लाखों यूजर्स के लिए संकट मोचक बनकर आई है। BSNL के सस्ते और किफायती प्लान्स ने ग्राहकों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। 

आपको बता दें कि जहां जियो, एयरटेल और वीआई लगातार अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा करते जा रही हैं वहीं बीएसएनएल सालों पुराने दाम पर ही प्लान्स ऑफर कर रही है। BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है। सस्ते प्लान्स के दम पर ही बीएसएनएल ने कुछ ही महीने में अपने साथ करीब 55 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। कंपनी के लो प्राइस वाले प्लान्स अब निजी कंपनियों के लिए एक मुसीबत बन चुके हैं। 

जहां महंगे प्लान्स की वजह से ग्राहकों का निजी कंपनियों से मोह भंग हो रहा है। इस बीच बीएसएनएल की तरफ से एक ऐसा प्लान पेश कर दिया गया है जिसने सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL अब एक ऐसा किफायती प्लान लेकर आया है जिससे यूजर्स एक बार में ही करीब एक साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। 

BSNL के प्लान ने कराई मौज

BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत डेढ़ हजार रुपये से भी कम है। सरकारी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 1499 रुपये का एक शानदार सस्ता और किफायती प्लान जोड़ा है। बीएसएनएल का यह प्लान ग्राहकों को पूरे 336 दिनों के लिए रिचार्ज की टेंशन से राहत देता है। मतलब बीएसएनएल का यह प्लान आपको 336 दिनों के लिए बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन से फ्री कर देगा।

BSNL के इस 336 दिन वाले प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। आपको अब कॉलिंग के दौरान रिचार्ज खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। फ्री कॉलिंग के साथ ही इसमें हर दिन यूजर्स को 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। बता दें कि इन फ्री एसएमएस का इस्तेमाल आप सभी नेटवर्क के लिए कर सकते हैं।

फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा का फायदा

बीएसएनएल अपने करोड़ों यूजर्स को इसमें डेटा का भी लाभ देता है। हालांकि अगर आप अधिक इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि यह प्लान आपको थोड़ा निराश करे। BSNL के इस 336 दिन वाले प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए सिर्फ 24GB डेटा दिया जाता है। मतलब यह प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा किफायती हो सकता है जिन्हें डेटा की कम जरूरत है और कॉलिंग के लिए सस्ता रिचार्ज चाहिए। 

यह भी पढ़ें- Flipkart में शुरू होने वाली है नई Sale, 50% तक की छूट के साथ मिलेंगे iPhone, AC और Smart TV



[ad_2]
BSNL लाया 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान, निजी कंपनियों के महंगे प्लान्स की टेंशन खत्म – India TV Hindi

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले मिले ट्रंप और जेलेंस्की – India TV Hindi Today World News

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले मिले ट्रंप और जेलेंस्की – India TV Hindi Today World News

हरियाणा में विद्युत उपभोक्ता संरक्षण सेल शुरू:  डिविजनल लेवर पर गठित होंगे शिकायत निवारण मंच, HERC मेंबर बोले- एसडीओ स्तर पर हो निपटारा – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में विद्युत उपभोक्ता संरक्षण सेल शुरू: डिविजनल लेवर पर गठित होंगे शिकायत निवारण मंच, HERC मेंबर बोले- एसडीओ स्तर पर हो निपटारा – Haryana News Chandigarh News Updates