in

BSNL ने 395 दिन वाले प्लान में की ऑफर्स की बारिश, X पर पोस्ट करके दी बड़ी जानकारी – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने 395 दिन वाले प्लान में की ऑफर्स की बारिश, X पर पोस्ट करके दी बड़ी जानकारी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने करोड़ों ग्राहकों को दी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की सौगात।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल पिछले पांच-छह महीने से जमकर सुर्खियों में बनी हुई है। जियो, एयरटेल और वीआई ने भले ही अपने प्लान्स महंगे कर दिए हों लेकिन BSNL अभी भी पुरानी कीमत पर ही ग्राहकों को प्लान्स ऑफर कर रही है। यही वजह है कि लाखो यूजर्स सस्ते प्लान्स के लिए BSNL से जुड़ चुके हैं। अब सरकारी कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक और बड़ी राहत दे दी है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता और किफायती एनुअल प्लान पेश किया है।

अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और एक सस्ते और ऑफर्स वाले एनुअल प्लान की तलाश में हैं तो अब BSNL ने ये भी परेशानी दूर कर दी है। BSNL ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अपने ग्राहकों को एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी दी है जो पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है और साथ ही इसमें कई सारे ऑफर्स भी मिलते हैं। 

BSNL ने X पर किया पोस्ट

BSNL के पोर्टफोलियो में सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। सरकारी कंपनी के कुछ वार्षिक प्लान्स तो ऐसी कीमत पर आते हैं जिसमें निजी कंपनियां कुछ महीने की ही वैलिडिटी ऑफर करती हैं। आइए आपको उस रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं जिसकी जानकारी खुद BSNL ने X पर पोस्ट करके दी है।

13 महीने के लिए रिचार्ज की नो टेंशन

BSNL ने 2399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी है। BSNL ने इस रिचार्ज प्लान को 395 दिनों तक अनलिमिटे फ्रीडम वाला पासपोर्ट करार दिया है। BSNL का यह प्लान ऐसा प्लान है जिसमें 12 महीने की बजाय 13 महीने की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

BSNL अपने 2399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों के लिए आफर्स की बारिश कर दी है। कम दाम में एक साल से ज्यादा दिनों के लिए रिचार्ज की टेशन देने वाला इससे सस्ता प्लान किसी और टेलिकॉम कंपनी के पास मौजूद नहीं है। इसमें आपको 395 दिनों के लिए सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आप इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्लान में मिलेगा भरपूर डेटा

अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो भी सरकारी कंपनी का यह प्लान आपका फेवरेट प्लान बनने वाला है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 395 दिनों के लिए कुल 790GB डेटा ऑफर करती है। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट ब्राउजिंग कर पाएंगे लेकिन आपको 40Kbps की स्पीड मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Apple vs Google: iPhone SE 4 को टक्कर देने गूगल लॉन्च करेगा Pixel 9a, मार्केट में शुरू होगा Price War



[ad_2]
BSNL ने 395 दिन वाले प्लान में की ऑफर्स की बारिश, X पर पोस्ट करके दी बड़ी जानकारी – India TV Hindi

North Korea slams U.S., vows to expand its nuclear forces Today World News

North Korea slams U.S., vows to expand its nuclear forces Today World News

Oppo और OnePlus के Smartphones में दिखेगा बदलाव, आ सकता है iPhone 16 जैसा यह फीचर, जानें डिटेल Today Tech News

Oppo और OnePlus के Smartphones में दिखेगा बदलाव, आ सकता है iPhone 16 जैसा यह फीचर, जानें डिटेल Today Tech News