[ad_1]
भारत संचार निगम लिमिटेड
BSNL ने एक और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने सस्ते प्लान से निजी टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vodafone Idea को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले कई सस्ते प्लान लगातार लॉन्च कर रही है। साथ ही, BSNL अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए नए 4G मोबाइल टावर भी लगा रहा है। कंपनी ने अब तक 65,000 नए 4G मोबाइल टावर को लाइव कर दिया है। जल्द ही कंपनी इसकी संख्यां बढ़ाकर 1 लाख करने वाली है।
BSNL का नया रिचार्ज प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए रिचार्ज प्लान की जानकारी शेयर की है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड प्लान 347 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई के MTNL एरिया समेत पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS भी मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इस प्लान में यूजर्स को 54 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। यही नहीं, यूजर्स को BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूजर्स अपने मोबाइल पर 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
BSNL के अच्छे दिन
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के अच्छे दिन आ गए हैं। सरकार ने पिछले दिनों पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी को रिवाइव करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के नए पैकेज की घोषणा की है। केन्द्रीय कैबिनेट ने पिछले दिनों BSNL और MTNL के नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए इस अतिरिक्त पैकेज को अप्रूव किया है। BSNL यूजर्स को पूरे भारत में बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें – Free Fire MAX के ‘एवरग्रीन’ रिडीम कोड्स, दिलाएंगे कस्टम रूम कार्ड, ग्लू वॉल समेत कई फ्री आइटम
[ad_2]
BSNL ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा वाला एक और सस्ता प्लान – India TV Hindi