in

BSNL ने निजी कंपनियों की बढ़ाई मुसीबत, लॉन्च कर दिया 90 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने निजी कंपनियों की बढ़ाई मुसीबत, लॉन्च कर दिया 90 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
सरकारी कंपनी ने नए सस्ते प्लान से मचा दिया तहलका।

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए लगातार अपने आप को अपग्रेड कर रही है। एक तरफ कंपनी अपने 4G टॉवर्स को तेजी से इंस्टाल कर रही है तो वहीं नए नए प्लान्स लाकर ग्राहकों की खुशी को बढ़ा रही है। BSNL के सस्ते प्लान ग्राहकों की तो मौज करा रहे हैं वहीं ये प्लान्स निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा रहे हैं। BSNL ने 90 दिन वाला प्लान लॉन्च करके अब एयरटेल वीआई समेत निजी कंपनियों के लिए नई परेशानी खड़ी खर दी है।

जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं तब से बीएसएनएल के साथ लाखों की संख्या में नए यूजर्स जुड़ चुके हैं। ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए कंपनी नए-नए सस्ते और किफायती प्लान्स ला रही है। अभी कुछ दिन पहले ही BSNL ने 365 दिन वाला सस्ता प्लान लॉन्च किया था अब कंपनी ने 90 दिन वाला पेश कर दिया है। 

X पर शेयर की जानकारी

सरकारी कंपनी ने नए रिचार्ज प्लान की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X हैंडल के जरिए दी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर 90 दिन वाले प्लान की डिटेल शेयर की। कंपनी ने X पोस्ट पर लिखा कि 90 दिन तक डेली 2GB हाई स्पीड अल्ट्रा फास्ट डेटा की सेवाएं पाएं, वो भी सिर्फ 411 रुपये में। 

किसी और कंपनी के पास नहीं ऐसा प्लान

90 दिन की लंबी वैलिडिटी वाला इतना सस्ता रिचार्ज प्लान टेलिकॉम सेक्टर में किसी और कंपनी के पास नहीं हैं। BSNLका यह प्लान एक डेटा वाउचर प्लान है इसलिए इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती। इसलिए अगर आप को डेटा के साथ कॉलिंग चाहिए तो आप दूसरे प्लान की तरफ जा सकते हैं। BSNL का 411 रुपये का प्लान डेली 2GB डेटा ऑफर कर रहा है मतलब आप पूरी वैलिडिटी में 180GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान ने करोड़ों ग्राहकों को महंगे रिचार्ज प्लान से बड़ी राहत दी है। 

BSNL का 365 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL ने कुछ दिन पहले ही 365 दिन वाले नए एनुअल प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान की जानकारी भी कंपनी ने अपने X हैंडल के जरिए दी थी। BSNL के नए वार्षिक प्लान की कीमत सिर्फ 1515 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स बिना किसी रुकावट के फास्ट कनेक्टिविटी में ब्राउजिंग कर सकते है। अगर आपको सिर्फ डेटा के लिए कोई प्लान चाहिए तो आप इस प्लान लेकर सकते हैं। इस वार्षिक प्लान में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती।

यह भी पढ़ें- 46 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S23 5G 256GB, Amazon में औंधे मुंह गिरी कीमत



[ad_2]
BSNL ने निजी कंपनियों की बढ़ाई मुसीबत, लॉन्च कर दिया 90 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान – India TV Hindi

Hisar News: जिंदल समर्थक 6 को भाजपा का टिकट, कांग्रेस का कृष्ण पर दांव  Latest Haryana News

Hisar News: जिंदल समर्थक 6 को भाजपा का टिकट, कांग्रेस का कृष्ण पर दांव Latest Haryana News

Australia to put two-year ban on foreigners buying existing homes amid housing crunch Today World News

Australia to put two-year ban on foreigners buying existing homes amid housing crunch Today World News