in

BSNL ने जियो से 1,757 करोड़ रुपए नहीं वसूले: कैग ने कहा – टावर जैसे बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करने का पैसा नहीं लिया Business News & Hub

BSNL ने जियो से 1,757 करोड़ रुपए नहीं वसूले:  कैग ने कहा – टावर जैसे बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करने का पैसा नहीं लिया Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के अनुसार सार्वजनिक BSNL ने टावर जैसे बुनियादी ढांचे को साझा करने पर अपने समझौते के अनुसार जियो से 10 साल कोई वसूली नहीं की। जिससे सरकार को 1,757.56 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ये वसूली मई 2014 से नहीं की गई है।

कैग ने बयान में कहा कि BSNL को 38.36 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, क्योंकि वह दूरसंचार बुनियादी ढांचा प्रदाताओं (TIP) को दिए जाने वाले राजस्व हिस्से से लाइसेंस शुल्क का हिस्सा काटने में विफल रही।

#

29 करोड़ रुपए GST का भी नुकसान कैग ने कहा है कि BSNL मेसर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के साथ मास्टर सर्विस एग्रीमेंट को लागू करने में विफल रही और BSNL के साझा टावर जैसे बुनियादी ढांचे का अतिरिक्त इस्तेमाल करने के लिए बिल नहीं दिया।

इसके कारण मई 2014 से मार्च 2024 के बीच सरकारी खजाने को 1,757.76 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कैग ने यह भी पाया कि BSNL ने इंफ्रा शेयरिंग चार्ज का बिल भी कम बनाया। इससे GST समेत 29 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान हुआ।

जियो के देश में सबसे ज्यादा 46.51 करोड़ यूजर TRAI की तरफ से दिसंबर महीने का जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक देश में जियो के 46.51 करोड़ यूजर हैं। वहीं एयरटेल के 38.53 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 20.72 करोड़ और BSNL के 9.17 करोड़ यूजर हैं।

#

देश में सैटेलाइट से इंटरनेट जियो ने स्टार लिंक से मिलाया हाथ बीते महीने रिलायंस जियो ने इलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए करार किया है। स्टारलिंक 100 से ज्यादा देशों में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देती है। उसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है।

[ad_2]
BSNL ने जियो से 1,757 करोड़ रुपए नहीं वसूले: कैग ने कहा – टावर जैसे बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करने का पैसा नहीं लिया

#
कहां बन गया रोबोट से लड़ने वाला डॉगी? Video देख डर गए लोग, आप भी देखिए Today Tech News

कहां बन गया रोबोट से लड़ने वाला डॉगी? Video देख डर गए लोग, आप भी देखिए Today Tech News

Motorola Edge 60 Fusion हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स और कीमत ने करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News

Motorola Edge 60 Fusion हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स और कीमत ने करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News