in

BSNL ने इस राज्य में शुरू की IFTV सर्विस, बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखें TV – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने इस राज्य में शुरू की IFTV सर्विस, बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखें TV – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बीएसएनएल लाइव टीवी चैनल

BSNL ने अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस्ड IFTV को अब एक और राज्य में लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल की इस सर्विस में बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी आप 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर HD क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। यही नहीं, बीएसएनएल की इस IFTV को आप पुराने LCD या LED टीवी पर भी यूज कर सकेंगे। इसके लिए आपको Fire Stick अपने टीवी में लगाना होगा।

#

गुजरात में शुरू हुई सर्विस

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि IFTV सर्विस को अब गुजरात टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च किया गया है। इसके पहले इसे मध्य प्रदेश और तामिलनाडु के साथ-साथ पंजाब में लॉन्च किया जा चुका है। पंजाब टेलीकॉम सर्किल में BSNL ने इसके लिए Skypro के साथ साझेदारी की है। पिछले साल आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में कंपनी ने अपनी इस सर्विस की घोषणा की थी। यही नहीं, BSNL ने पिछले दिनों पुड्डुचेरी में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस यानी BiTV लॉन्च की है। BiTV में मोबाइल यूजर्स फ्री में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे।

500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि IFTV सर्विस के जरिए आपको सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट का आनंद मिलेगा। यह भारत की पहली फाइबर बेस्ड इंटरनेट टीवी सर्विस है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और प्रीमियम पेटीवी कॉन्टेंट को क्रिस्टल क्लियर यानी बिना बफरिंग के लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए BSNL भारत फाइबर यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के IFTV सर्विस का लाभ दिया जाएगा।

4G, 5G सर्विस

BSNL इस साल पूरे देश में अपनी 4G और 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है। कंपनी इसके लिए देशभर में 1 लाख से ज्यादा नए मोबाइल टावर इंस्टॉल कर रहा है। इसमें से 60 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा कंपनी 15 जनवरी से अपनी 3G सर्विस को बंद करने वाली है। 15 जनवरी के बाद बीएसएनएल यूजर्स को 3G नेटवर्क नहीं मिलेगा। कंपनी इन मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड कर रही है।

यह भी पढ़ें – OnePlus 13, OnePlus 13R की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च हुए वनप्लस के सबसे तगड़े स्मार्टफोन



[ad_2]
BSNL ने इस राज्य में शुरू की IFTV सर्विस, बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखें TV – India TV Hindi

शरीर को अंदर से खोखला कर देने वाली बीमारी से जूझ रही हैं सोनम कपूर की चाची महीप Health Updates

शरीर को अंदर से खोखला कर देने वाली बीमारी से जूझ रही हैं सोनम कपूर की चाची महीप Health Updates

दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी – India TV Hindi Politics & News