[ad_1]
BSNL Recharge Plan: टेलीकॉम नियामक टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेशों के बाद Jio, Airtel और Vi ने वॉइस और SMS बेनेफिट वाले प्लान लॉन्च कर दिए हैं. तीनों कंपनियों ने दो-दो प्लान लॉन्च किए हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी 2 वॉइस और SMS प्लान ऑफर कर रही है. ये प्लान पहले से ही मौजूद हैं. आइये जानते हैं कि सरकारी कंपनी कौन-से प्लान ऑफर करती है और ये प्राइवेट कंपनियों की तुलना में कितने सस्ते या महंगे हैं.
BSNL का 99 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस वॉइस वाउचर की वैलिडिटी 17 दिन तक है. इसमें 99 रुपये में यूजर्स अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें कोई बेनेफिट नहीं है. कंपनी न तो इसमें डेटा दे रही है और न ही इसमें SMS बेनेफिट मिलता है.
BSNL का 439 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 90 दिन यानी तीन महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. कॉलिंग के लिए कोई बाध्यता नहीं है. यूजर देश में किसी भी नंबर पर घंटों तक बिल्कुल फ्री में कॉल कर सकता है. इस प्लान में भी कोई अन्य बेनेफिट नहीं मिलता है. BSNL का यह प्लान प्राइवेट कंपनियों के लगभग 3 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की तुलना में सस्ता है.
Airtel, Jio और Vi के प्लान
जियो का 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 448 रुपये है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1,000 SMS मिलते हैं. अगर एयरटेल की बात करें तो देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 84 दिनों वाला प्लान 469 रुपये में ऑफर कर रही है. इसमें कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं. Vi का 84 दिनों वाला प्लान 470 रुपये का है. इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं. इनके साथ तुलना की जाए तो BSNL के प्लान में कम पैसों में अधिक वैलिडिटी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
अब Zepto पर मनमानी का आरोप, iPhone और Android यूजर्स को थमा रहा अलग-अलग बिल, लोगों ने की शिकायत
[ad_2]
BSNL दे रही सस्ते वॉइस और SMS प्लान, यूजर्स के बचेंगे पैसे, Airtel-Jio की चिंता बढ़ी