[ad_1]
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में नवंबर, 2024 के लिए मोबाइल सब्सक्राइबर का डेटा जारी किया है. इससे पता चला है कि देश की किस टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों की संख्या कम हो रही है और कौन-सी कंपनी तेजी से ग्राहक जोड़ रही है. डेटा के अनुसार, पिछले साल जुलाई में टैरिफ प्लान के दाम बढ़ने का असर खत्म हो रहा है और अब लोग फिर से निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ जा रहे हैं. आइये पूरी खबर जानते हैं.
BSNL को लगा बड़ा झटका
जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान महंगे किए जाने के बाद लोग BSNL की तरफ जाने लगे थे. हालांकि, अब ट्रेंड बंद हो गया है और सरकारी कंपनी के ग्राहकों की संख्या कम होने लगी है. नवंबर, 2024 में BSNL को लगभग 3.4 लाख सब्सक्राइबर का नुकसान हुआ है. पिछले साल जुलाई के बाद यह पहली बार है, जब कंपनी के यूजर्स की संख्या कम हुई है. अब कंपनी के पास लगभग 9.2 करोड़ यूजर्स बचे हैं और यह चौथे स्थान पर बनी हुई है.
Jio की स्थिति हुई मजबूत
नवंबर में जियो की स्थिति और मजबूत हुई है और उसे लगभग 12 लाख नए यूजर्स मिले हैं. फिलहाल 46.1 करोड़ यूजर्स के साथ जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है. 38.4 करोड़ यूजर्स के साथ एयरटेल दूसरे स्थान पर काबिज है. हालांकि, नवंबर में कंपनी को लगभग 11 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है.
Vi को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
यूजर्स की संख्या के मामले में वोडाफोन आइडिया (Vi) को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. नवंबर में लगभग 15 लाख यूजर्स ने कंपनी का साथ छोड़ दिया. अब यह 20.8 करोड़ यूजर्स के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Vi नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जल्द ही 5G सर्विस शुरू करेगी और बाकी कंपनियों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत प्लान ऑफर करेगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
BSNL को बड़ा झटका! तेजी से कम हो रही यूजर्स की संख्या, यह कंपनी निकली सबसे आगे