in

BSNL के 180 दिन वाले प्लान की चारो तरफ मची हलचल, ऑफर्स ने Jio-Airtel की उड़ाई नींद – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के 180 दिन वाले प्लान की चारो तरफ मची हलचल, ऑफर्स ने Jio-Airtel की उड़ाई नींद – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
BSNL के सस्ते प्लान ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।

निजी कंपनियों के प्लान्स महंगे करने के बावजूद सरकारी कंपनी बीएसएनएल अभी भी पुराने दाम पर ही प्लान्स ऑफर कर रही है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स होने की वजह से पिछले कुछ महीने में बीएसएनएल के साथ भारी संख्या में नए ग्राहक जुड़े हैं। कंपनी के शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई प्लान्स मौजूद हैं। BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है। 

टेलिकॉम इंडस्ट्री में सिर्फ बीएसएनएल ही एक ऐसी कंपनी है जिसके पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की भरमार है। जब से रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ी हैं तब से मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की इस जरूरत को सरकारी कंपनी बखूबी पूरा करती है। यही कारण है कि लोग सस्ते और अधिक दिन तक चलने वाले प्लान्स के लिए BSNL से जुड़ रहे हैं।

BSNL के पास हैं लंबी वैलिडिटी वाले कई ऑप्शन

जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में बीएसएनएल के पास कहीं अधिक लंबी वैलिडिटी के ऑप्शन मौजूद हैं। BSNL के पोर्टफोलियो में आपको 70 दिन, 150 दिन, 160 दिन, 300 दिन, 336 दिन, 365 दिन और 425 दिन तक के प्लान्स मिलते हैं। कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए 180 दिन तक चलने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान भी मौजूद है। 

BSNL के सस्ते प्लान ने कराई मौज

बीएसएनएल अपने करोड़ों ग्राहकों को सिर्फ 897 रुपये में 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। खास बात यह है कि इतने अधिक दिनों की वैलिडिटी वो भी इस दाम पर ऐसा कोई और प्लान किसी भी कंपनी के पास नहीं है। BSNL का यह प्लान आपको 6 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। आपको प्लान में 180 दिन तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 

इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो आप प्लान में कुल 90GB डेटा दिया  है। इस पैक की एक खास बात यह है कि इसमें आपको किसी तरह की डेटा लिमिट नहीं मिलती। मतलब आप चाहें तो 90GB डेटा एक दिन में खत्म कर सकते हैं या फिर इसे पूरे 180 दिन तक इस्तेमाल करें। 90GB डेटा खत्म होने के बाद आपको प्लान में 40Kbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट, Flipkart लेकर आया जबरदस्त ऑफर



[ad_2]
BSNL के 180 दिन वाले प्लान की चारो तरफ मची हलचल, ऑफर्स ने Jio-Airtel की उड़ाई नींद – India TV Hindi

एलन मस्क पर बात करते हुए बिल गेट्स ने उनके इस काम को सराहा Business News & Hub

एलन मस्क पर बात करते हुए बिल गेट्स ने उनके इस काम को सराहा Business News & Hub

शरीर में नहीं बन है रहा खून तो रोज खाएं ये चीज, खूब बढ़ेगा हीमोग्लोबिन  Health Updates

शरीर में नहीं बन है रहा खून तो रोज खाएं ये चीज, खूब बढ़ेगा हीमोग्लोबिन  Health Updates