in

BSNL के 150 दिन वाले प्लान ने निजी कंपनियों के उड़ाए होश, करोड़ों यूजर्स को मिली राहत – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के 150 दिन वाले प्लान ने निजी कंपनियों के उड़ाए होश, करोड़ों यूजर्स को मिली राहत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स ला रहा है।

मोबाइल रिचार्ज प्लान की बढ़ी हुई कीमतों ने करोड़ों यूजर्स को अच्छी खासी टेंशन दे रखी है। प्लान खत्म होने से पहले ही यूजर्स मोबाइल को फिर से रिचार्ज कराने की टेंशन में पड़ जाते हैं। जहां निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाकर मोबाइल यूजर्स को परेशानी में डाल दिया है वहीं दूसरी तरफ सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। BSNL आज भी सालों पुराने दाम पर ही रिचार्ज प्लान दे रही है। इस बीच बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने निजी कंपनियों की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है।

निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे करने का सीधा फायदा सरकारी कंपनी को पहुंचा। सस्ते रिचार्ज प्लान के दम पर बीएसएनएल ने कुछ ही महीनों में अपने साथ लाखों की संख्या में नए ग्राहक जोड़ लिए। ग्राहकों को अपन तरफ लुभाने के लिए कंपनी तेजी से नेटवर्क पर काम कर रही है और साथ ही सस्ते प्लान्स भी ला रही है। मोबाइल यूजर्स के बीच लंबी वैलिडिटी कि डिमांड को बढ़ता देख BSNL ने ऐसा सस्ता प्लान पेश कर दिया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। 

BSNL के पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की है भरमार

आपको बता दें कि टेलिकॉम इंडस्ट्री में BSNL ही एक ऐसी कंपनी है जिसके पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की भरमार है। BSNL के पोर्टफोलियो में 70 दिन, 180 दिन, 160 दिन, 336 दिन, 365 दिन वाले समेत कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। अब बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसमे ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। BSNL ने इस प्लान को जिस कीमत में पेश किया है उसने निजी कंपनियों को एक बड़ा झटका दे दिया है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी अब ग्राहकों को सबसे कम कीमत में लंबी वैलिडिटी देने वाली कंपनी के तौर पर पहचानी जाने लगी है। BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों को सिर्फ 397 रुपये के प्लान में 150 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस कीमत पर इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान इंडस्ट्री में किसी और कंपनी के पास मौजूद नहीं हैं। 

#

सस्ते प्लान ने लंबी वैलिडिटी की टेंशन की खत्म

BSNL इस सस्ते रिचार्ज प्लान में लिमिटेड ऑफर्स दे रहा है। हालांकि यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत अधिक फायदे मंद रहने वाला है जिन्हें कम खर्च में कई महीनों तक अपना सिम कार्ड एक्टिव रखना है। BSNL के 397 दिन वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर शुरुआती 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। फ्री कॉलिंग के साथ ही 30 दिनों के लिए हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान में डेटा का भी फायदा मिलता है। आप रिचार्ज के शुरुआती 30 दिन तक डेली 2GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब आपको 30 दिनों के लिए कुल 60GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होन के बाद आपको प्लान में 40Kbps की स्पीड मिलेगी।

BSNL का यह प्लान भी है जबरदस्त

अगर आपको कोई हर दिन डेटा चाहिए और लंबी वैलिडिटी भी चाहिए तो आप BSNL के 160 दिन वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। BSNL अपने ग्राहकों को 997 रुपये के रिचार्ज प्लान में 160 दिन की वैलि़डिटी देता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 160 दिनों के लिए लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके साथ ही आपको 160 दिन तक डेली 2GB डेटा दिया जाता है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस कंपनी ने घटा दी रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी



[ad_2]
BSNL के 150 दिन वाले प्लान ने निजी कंपनियों के उड़ाए होश, करोड़ों यूजर्स को मिली राहत – India TV Hindi

राजस्थान-बेंगलुरु मैच आज:  कौन जीतेगा? पहली पारी में कितने रन बनेंगे? अपना प्रिडिक्शन दीजिए Today Sports News

राजस्थान-बेंगलुरु मैच आज: कौन जीतेगा? पहली पारी में कितने रन बनेंगे? अपना प्रिडिक्शन दीजिए Today Sports News

At least one person dead after small plane crashes in upstate New York Today World News

At least one person dead after small plane crashes in upstate New York Today World News