in

BSNL के प्लान से करोड़ों यूजर्स की मौज, 13 महीने के लिए होगी रिचार्ज से फुर्सत – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के प्लान से करोड़ों यूजर्स की मौज, 13 महीने के लिए होगी रिचार्ज से फुर्सत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी बड़ी राहत।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास जब से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है तब से कंपनी नए नए ऑफर्स ग्राहकों के लिए ला रही है। भले ही बीएसएनएल के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में यूजरबेस कम हो लेकिन कंपनी ने अपने सस्ते प्लान्स से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा रखी है। अब BSNL ने एक ऐसा प्लान ऑफर किया है जिसने करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बहुत बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। 

आपको बता दें कि जियो, एयरटेल और वीआई ने जुलाई के महीने में रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनियों को अपने इस फैसले का भारी नुकसान भी हुआ। लाखों मोबाइल यूजर्स ने निजी कंपनियों का साथ छोड़ दिया। इसका सीधा-सीधा फायदा बीएसएनएल को हुआ। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के दम पर बीएसएनएल ने अपने साथ लाखों की संख्या में नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। 

BSNL लाया 12 की जगह 13 महीने वाला प्लान

BSNL के एक लंबी वैलिडिटी वाले नए प्लान्स ने जियो, एयरटेल और वीआई की नींद उड़ा दी है। BSNL ने पोर्टफोलियो में ऐसा प्लान दे दिया है जो यूजर्स को एक साल नहीं बल्कि 13 महीने की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। जहां अभी तक टेलिकॉम कंपनियां 365 दिन वाला प्लान पेश कर रही थीं वहीं अब BSNL ने 395 दिनों तक चलने वाला प्लान पेश कर दिया है। 

BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2399 रुपये का आता है। इस प्लान में आप एक साल से ज्यादा समय के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाते हैं। मतलब अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। बीएसएनएल 2399 रुपये के प्लान में 395 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इस प्लान का अगर डेली खर्च निकाला जाए तो यह करीब 6 रुपये में आपको ढेर सारे ऑफर्स देता है। 

BSNL के प्लान में धमाकेदार डेटा ऑफर

फ्री कॉलिंग के साथ ग्राहकों को इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। अगर इसके डेटा ऑफर की बात करें तो इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। मतलब आप 395 दिनों में कुल 790GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा मिलता है लेकिन डेटा लिमिट खत्म  होने के बाद आप 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट चला पाएंगे। अगर आप कम दाम में अधिक डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो उस हिसाब से भी BSNL का यह प्लान बेस्ट ऑप्शन है। 

यह भी पढ़ें- Jio ने साल जाते-जाते 6 महीने के लिए खत्म कर दी टेंशन, BSNL में गए यूजर्स लगे माथा पीटने



[ad_2]
BSNL के प्लान से करोड़ों यूजर्स की मौज, 13 महीने के लिए होगी रिचार्ज से फुर्सत – India TV Hindi

पंजाब निकाय चुनाव : बढ़त बनाकर भी थमी आप, पटियाला को छोड़ सभी नगर निगमों में मेयर पद पर फंसा पेच Chandigarh News Updates

पंजाब निकाय चुनाव : बढ़त बनाकर भी थमी आप, पटियाला को छोड़ सभी नगर निगमों में मेयर पद पर फंसा पेच Chandigarh News Updates

धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S23 256GB की कीमत! सस्ते दाम में खरीदने का मौका, यहां मिल रही डील Today Tech News

धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S23 256GB की कीमत! सस्ते दाम में खरीदने का मौका, यहां मिल रही डील Today Tech News