in

BSNL के करोड़ों यूजर्स को Mother’ Day का Special गिफ्ट, सस्ते हुए ये तीन रिचार्ज Today Tech News

BSNL के करोड़ों यूजर्स को Mother’ Day का Special गिफ्ट, सस्ते हुए ये तीन रिचार्ज Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
भारत संचार निगम लिमिटेड

BSNL ने मदर्स डे पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने तीन लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत कम कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह ऑफर 7 मई यानी कल से लेकर 14 मई के बीच रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को मिलेगा। इस साल मदर्स डे 11 मई यानी आने वाले रविवार को मनाया जाएगा। आइए, जानते हैं BSNL के इस स्पेशल ऑफर के बारे में…

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से मदर्स डे के इस स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। बीएसएनएल के तीन रिचार्ज प्लान 2399, 997 और 599 पर यह ऑफर दिया जा रहा है। यूजर्स अगर बीएसएनएल की वेबसाइट या सेल्फ केयर ऐप के जरिए अपना BSNL नंबर इन प्लान के साथ रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें ये प्लान 5% सस्ते में मिलेंगे। 2399 वाले रिचार्ज के लिए यूजर्स को 2279 रुपये देने होंगे। वहीं, 997 वाला रिचार्ज महज 947 रुपये में मिलेगा, जबकि 599 वाला रिचार्ज 569 रुपये में मिलेगा। इन प्लान के साथ यूजर्स 120 रुपये तक बचा सकते हैं।

2399 वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर किया जाता है। साथ ही, यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा BSNL अपने सभी प्लान में यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस देता है, जिसमें यूजर्स अपने मोबाइल पर 350 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं।

997 वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में यूजर्स को 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी यूजर्स को पूरे भारत में अनिलमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को फ्री में BiTV का एक्सेस मिलेगा।

599 वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉल ऑफर किया जाता है। यह प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है। इसमें भी यूजर्स को फ्री में BiTV का एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

 



[ad_2]
BSNL के करोड़ों यूजर्स को Mother’ Day का Special गिफ्ट, सस्ते हुए ये तीन रिचार्ज

UNSC की बंद कमरे में हुई बैठक पर सैयद अकबरुद्दीन ने दी प्रतिक्रिया Today World News

UNSC की बंद कमरे में हुई बैठक पर सैयद अकबरुद्दीन ने दी प्रतिक्रिया Today World News

भारत में तेजी से बढ़ेगी EV की संख्या, 2032 तक हो जाएंगी 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ी Business News & Hub

भारत में तेजी से बढ़ेगी EV की संख्या, 2032 तक हो जाएंगी 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ी Business News & Hub