in

BSNL के इस 84 दिन वाले सस्ते प्लान के आगे Airtel, Jio भरेंगे पानी – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के इस 84 दिन वाले सस्ते प्लान के आगे Airtel, Jio भरेंगे पानी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
BSNL 84 Days Recharge Plan

BSNL लगातार अपना 4G नेटवर्क एक्सपेंड कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने नेटवर्क एक्सपेंशन और सस्ते प्लान की वजह से निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel और Jio को कड़ी टक्कर दे रही है। बीएसएनएल ने हाल ही में 50 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर पूरे देश में इंस्टॉल कर दिए हैं। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया कई बार कह चुके हैं कि अगले साल जून तक BSNL पूरे देश में एक लाख 4G/5G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर देगा। ऐसे में यूजर्स को आने वाले कुछ महीनों में जबरदस्त कनेक्टिविटी मिलने वाली है।

84 दिन वाला रिचार्ज प्लान

BSNL ने कुछ समय पहले ही ऐसा ही एक सस्ता प्रीपेड प्लान उतारा है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। बीएसएनएल के इस प्लान के लिए 599 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे 84 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई समेत पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जा रहा है।

इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और 100 फ्री SMS ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा। कंपनी अपने इस प्रीपेड प्लान के साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज भी ऑफर कर रही है। BSNL यूजर्स सेल्फ केयर ऐप से अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं।

विंटर बोनांजा ऑफर

BSNL के अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में विंटर बोनांजा ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ये ऑफर उतारा है। इसमें यूजर्स को 1,999 रुपये में 6 महीने तक अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को इस प्लान में हर महीने 1,300GB हाई स्पीड डेटा FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत ऑफर किया जा रहा है। इसके बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – BSNL ने उड़ाया गर्दा, इस सस्ते प्लान में सुपरफास्ट स्पीड से पूरे 6 महीने तक फ्री चलेगा इंटरनेट



[ad_2]
BSNL के इस 84 दिन वाले सस्ते प्लान के आगे Airtel, Jio भरेंगे पानी – India TV Hindi

Russia and Assad | Why did Kremlin back the Syrian autocrat and what does his fall mean Today World News

Russia and Assad | Why did Kremlin back the Syrian autocrat and what does his fall mean Today World News

China issues guidelines to support elderly care system, ‘silver economy’ Today World News

China issues guidelines to support elderly care system, ‘silver economy’ Today World News