[ad_1]
BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को फ्री में एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी पाने का मौका दे रही है. अगर आप BSNL ग्राहक हैं तो जल्दी से इस ऑफर का फायदा उठा लें. होली के मौके पर लाए गए यह स्पेशल ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है. 31 मार्च से पहले यह रिचार्ज कराने पर आपको अगले साल 31 मार्च तक वैलिडिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी. आइए जानते हैं कि BSNL के किस रिचार्ज पर यह स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है.

1499 रुपये के प्लान में मिल रही 365 दिनों की वैलिडिटी
होली के मौके पर BSNL ने 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान पर स्पेशल ऑफर का ऐलान किया था. यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान के साथ 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी फ्री देने की घोषणा की थी. इस ऑफर के तहत अब 1499 रुपये में 336 की जगह 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. प्लान के अन्य बेनेफिट की बात करें तो रोजाना 100 SMS और देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. SMS और कॉलिंग का फायदा पूरे 365 दिनों तक उठाया जा सकता है. इस प्लान के साथ कुल 24GB डेटा दिया जा रहा है. यह प्लान कॉलिंग और वैलिडिटी के लिए अपना BSNL कनेक्शन यूज करने वाले ग्राहकों के काम का है.
जल्द शुरू होने वाली हैं BSNL की 4G सेवाएं
हाल ही में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि BSNL की 4G कनेक्टिविटी के लिए एक लाख साइट की योजना बनाई गई थी. इनमें से 89 हजार इंस्टॉल कर दी गई है और सिंगल सेल फंक्शन टेस्ट प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा मई-जून तक सभी एक लाख साइट को ऑपरेशनल बनाने की योजना है. इसके बाद कंपनी 5G कनेक्टिविटी पर काम शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें-

[ad_2]
BSNL के इस प्लान में फ्री मिल रही एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 5 दिन बाद बंद हो जाएगा ऑफर