in

BSNL का सुपरहिट ऑफर, घर में पूरे 6 महीने तक फ्री चलेगा इंटरनेट – India TV Hindi Today Tech News

BSNL का सुपरहिट ऑफर, घर में पूरे 6 महीने तक फ्री चलेगा इंटरनेट – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
BSNL

BSNL ने एक बार फिर यूजर्स के लिए विंटर बोनांजा ऑफर लेकर आया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अब यूजर्स को पूरे 6 महीने तक फ्री में इंटरनेट ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 1300GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस ऑफर की जानकारी दी है। बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर) के लिए है।

6 महीने तक फ्री इंटरनेट

BSNL ने अपने X पोस्ट में बताया कि यूजर्स को विंटर बोनांजा ऑफर के तहत 1,999 रुपये में पूरे 6 महीने तक Bharat Fibre ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 25Mbps की स्पीड से हर महीने 1300GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।

599 रुपये का प्लान

इससे पहले BSNL ने 599 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की घोषणा की है। मोबाइल यूजर्स को इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। साथ ही, यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB डेटा का लाभ मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। 

D2D सर्विस

भारत संचार निगम लिमिटेड ने देश की पहली D2D यानी डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस पिछले दिनों लॉन्च की है। सैटेलाइट बेस्ड इस सर्विस में यूजर्स को बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सर्विस खास तौर पर इमरजेंसी के लिए यूजर्स की काफी मदद करने वाली है। यूजर्स सैटेलाइट के जरिए कॉलिंग और इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – Apple करने वाला है ‘महाचोरी’? पूरी तरह बदल जाएगा iPhone 17 का कैमरा



[ad_2]
BSNL का सुपरहिट ऑफर, घर में पूरे 6 महीने तक फ्री चलेगा इंटरनेट – India TV Hindi

Qatar firm picks up 10% stake in Kothari Industrial Corp Business News & Hub

Qatar firm picks up 10% stake in Kothari Industrial Corp Business News & Hub

जो बाइडेन ने 1500 लोगों की सजा घटाई:  कहा- मुझे उन पर दया दिखाने का मौका मिला जिन्होंने गलती सुधारने की हिम्मत दिखाई Today World News

जो बाइडेन ने 1500 लोगों की सजा घटाई: कहा- मुझे उन पर दया दिखाने का मौका मिला जिन्होंने गलती सुधारने की हिम्मत दिखाई Today World News