in

BSNL का ये प्लान आज लिया तो मार्च 2026 तक के लिए हो जाएंगे टेंशन फ्री, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

BSNL का ये प्लान आज लिया तो मार्च 2026 तक के लिए हो जाएंगे टेंशन फ्री, जानें डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दे दी बड़ी राहत।

अगर आप बार बार महंगा रिचार्ज प्लान (Recharge Plan Offer) लेकर परेशान हो चुके हैं तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL Offer) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। दरअसल BSNL कई तरह के प्लान ऑफर करता है। कंपनी अब एक ऐसा प्लान लेकर आई है जो आपको 365 दिन के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। 

#

जियो एयरटेल और वीआई की तरफ से जुलाई 2024 में रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं BSNL अभी भी सालों पुरानी कीमत पर ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री में सिर्फ BSNL ही ऐसी कंपनी है जिसके पास लंबी वैलिडिटी वाले सबसे ज्यादा प्लान्स मौजूद हैं। BSNL अपने प्लान्स में वैलिडिटी तो ज्यादा देता ही है साथ में इन प्लान्स की कीमत भी दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी कम है। यही कारण है कि BSNL ने कुछ महीने में ही BSNL ने करीब 50 लाख नए ग्राहक अपने जोड़ लिए हैं। 

BSNL ने एक बार में खत्म की महंगे प्लान्स की टेंशन

अगर आप भी रिचार्ज प्लान्स के बढ़ते खर्च को रोकना चाहते हैं तो हम आपको सरकारी कंपनी का एक शानदार प्लान बताने जा रहे हैं। BSNL की लिस्ट में एक ऐसा प्लान भी आ गया है जिसे आप अगर आज लेते हैं तो इसके बाद सीधे मार्च 2026 में दूसरा रिचार्ज प्लान लेना पड़ेगा।

#

BSNL के जिस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ 1999 रुपये की कीमत पर आता है। इस रिचार्ज प्लान के ऑफर्स आपको खुश कर देंगे। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। मतलब आप एक बार में ही पूरे 12 महीन के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। इसमें आपको सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। 

डेटा की नहीं होगी कमी

BSNL इस सस्ते और किफायती प्लान में धमाकेदार डेटा ऑफर भी देता है। आपको पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 600GB डेटा दिया जाता है। इस डेटा ऑफर की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको किसी तरह की लिमिट सेट करके नहीं दी गई है। मतलब आप चाहें तो पूरा डेटा एक दिन में ही खत्म कर सकते हैं और आप चाहें तो इसे पूर 365 दिन तक यूज कर सकते हैं। सरकारी कंपनी ग्राहकों को इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देती है।

#

यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB को अब 11000 रुपये में खरीदने का मौका, अमेजन ने किया बड़ा Price Cut



[ad_2]
BSNL का ये प्लान आज लिया तो मार्च 2026 तक के लिए हो जाएंगे टेंशन फ्री, जानें डिटेल्स – India TV Hindi

#
दादा-दादी संग दिव्यांका त्रिपाठी ने किया डांस, VIDEO ने लोगों का जीता दिल Latest Entertainment News

दादा-दादी संग दिव्यांका त्रिपाठी ने किया डांस, VIDEO ने लोगों का जीता दिल Latest Entertainment News

Budget 2025: राहुल गांधी ने बजट को बताया- ‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी’; देखें पोस्ट – India TV Hindi Politics & News

Budget 2025: राहुल गांधी ने बजट को बताया- ‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी’; देखें पोस्ट – India TV Hindi Politics & News