in

BSNL का नया 365 दिन वाला प्लान, जियो-एयरटेल के महंगे प्लान से मिलेगी बड़ी राहत – India TV Hindi Today Tech News

BSNL का नया 365 दिन वाला प्लान, जियो-एयरटेल के महंगे प्लान से मिलेगी बड़ी राहत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल ने पेश किया ग्राहकों के लिए धमाकेदार रिचार्ज प्लान।

जियो, एयरटेल और वीआई को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलिकॉम एजेंसी BSNL की तरफ से एक नया धमाकेदार प्लान पेश किया गया है। बीएसएनएल के नए रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है नया प्लान ग्राहकों को पूरे 365 दिन के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिला देता है। 

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिए पिछले कुछ महीने में कई सारे कदम उठाए हैं। कंपनी ने अपने नेटवर्क को दुरुस्त करने के भी प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके अलावा बीएसएनएल तेजी से भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में 4G नेटवर्क को स्टैबलिश कर रहा है। अगर आप महंगे प्लान्स से परेशान हैं तो बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान की तरफ जा सकते हैं। 

BSNL के प्लान ने बंद कर दी बोलती

गौरतलब है कि जब से जियो और एयरटेल ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं तब से यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए BSNL ने अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स ऐड किए हैं। हाल ही में कंपनी ने 1999 रुपये वाला प्लान जोड़ा है। इसके कई सारे धांसू ऑफर्स मिलते हैं। 

अगर आप कम दाम  में पूरे साल के लिए रिचार्ज प्लान्स से राहत पाना चाहते हैं तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। BSNL अपने यूजर्स को 1999 रुपये के प्लान में पूरे एक साल यानी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान के बाद आपको एक साल तक दूसरा प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीएसएनएल इसमें सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है।

प्लान में मिलेगा 600GB डेटा 

अगर आप अधिक इंटरनेट चाहते हैं तो बीएसएनएल का यह प्लान आपकी यह जरूरत भी पूरी करता है। इसमें आपको कुल 600GB डेटा मिल जाता है। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको यह सुविधा भी मिलती है कि इसमें डेली डेटा लिमिट जैसा कोई प्रतिबंध नहीं है। आप चाहें तो इसे पूरे साल चला सकतें या फिर इसे कुछ ही दिनों में खत्म कर सकते हैं। 

बीएसएनएल के इस सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। सरकारी कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को खुश करने के लिए प्लान में  Hardy Games+Challenger Arena Games+Gameon & Astrotell+Gameium+ Zing Music+WOW Entertainment का फ्री एक्सेस भी ऑफर कर रही है। 

यह भी पढ़ें- Prasar Bharati ने लॉन्च किया ओटीटी ऐप Waves, Netflix-Amazon Prime से कई गुना है सस्ता



[ad_2]
BSNL का नया 365 दिन वाला प्लान, जियो-एयरटेल के महंगे प्लान से मिलेगी बड़ी राहत – India TV Hindi

India, Australia firm up air-to-air refuelling arrangement for military aircraft Today World News

India, Australia firm up air-to-air refuelling arrangement for military aircraft Today World News

After U.S. indictment, Adani Group will face greater pressure in Bangladesh over power deal, says expert Today World News

After U.S. indictment, Adani Group will face greater pressure in Bangladesh over power deal, says expert Today World News