[ad_1]
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने 80 दिन की वैलिडिटी वाला नया सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस प्लान से एक बार फिर से निजी कंपनियों Airtel, Vodafone Idea आदि की टेंशन बढ़ा दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इस प्लान में 80 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा भी ऑफर करता है। साथ ही, प्लान खत्म होने के बाद भी यूजर्स के नंबर पर निजी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा दिनों तक इनकमिंग कॉल की फैसिलिटी मिलती है।
80 दिन वाला सस्ता रिचार्ज
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी दी है। BSNL का यह 80 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान 485 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली महज 6 रुपये खर्च करना पड़ेगा। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाएगा। बीएसएनएल अपने इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स कुल 160GB डेटा का लाभ ले सकेंगे। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। यही नहीं, BSNL अपने हर मोबाइल यूजर्स को फ्री में BiTV का एक्सेस ऑफर करता है। इस नई सर्विस में यूजर्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, OTT ऐप्स आदि का फ्री एक्सेस मिलता है।

599 रुपये वाला प्लान
BSNL ने इसके अलावा यूजर्स के लिए 599 रुपये वाला प्लान भी उतारा है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने होली धमाका ऑफर के तहत अपने 395 दिन वाले रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर की है। यह प्लान 2,399 रुपये की कीमत में आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को अनिलमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का भी लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें – iPhone 16e ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखते ही देखते बिक गए इतने यूनिट
[ad_2]
BSNL का नया धमाका, लॉन्च किया 80 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान – India TV Hindi