in

BSNL का धमाका ऑफर: सिर्फ 100 रुपये में साल भर की कॉलिंग वैलिडिटी और हर महीने 3GB डाटा Today Tech News

BSNL का धमाका ऑफर: सिर्फ 100 रुपये में साल भर की कॉलिंग वैलिडिटी और हर महीने 3GB डाटा Today Tech News

[ad_1]

अगर आप भी हर महीने रिचार्ज करवाने की टेंशन से परेशान हैं और एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो सस्ता भी हो और फायदेमंद भी, तो BSNL का यह नया प्लान आपके बहुत काम आ सकता है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अब एक ऐसा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जो एक बार रिचार्ज करने पर पूरे 12 महीने तक चलता है और इसकी कीमत भी बेहद किफायती है.

#

क्या खास है इस प्लान में?

BSNL के इस नए प्लान की कीमत है सिर्फ ₹1198 और इसमें मिलती है पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी. यानी हर महीने सिर्फ केवल 100 रुपये खर्च करके आप बिना बार-बार रिचार्ज की झंझट के मजे ले सकते हैं. 

इस प्लान में यूजर्स को हर महीने मिलेंगे:

  • 3GB डेटा
  • 300 मिनट की कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर)
  • 30 SMS

इन सभी बेनिफिट्स को हर महीने ऑटोमेटिकली रिन्यू कर दिया जाएगा, मतलब यूजर को कुछ भी करने की जरूरत नहीं। एक बार रिचार्ज और सालभर टेंशन फ्री!

क्यों बना ये प्लान खास?

जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे किए हैं, तब से बहुत से लोग BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं. खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो कम खर्च में बेसिक इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं, ये प्लान एक दम फिट बैठता है.

नेटवर्क कवरेज का रखें ध्यान

हालांकि BSNL तेजी से अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है, फिर भी कुछ जगहों पर इसकी 4G या 5G सेवा अभी पूरी तरह से चालू नहीं हुई है. ऐसे में अगर आप BSNL का सिम लेने का सोच रहे हैं, तो पहले अपने एरिया की कवरेज जरूर चेक कर लें.

BSNL ने एक नया लाइव नेटवर्क मैप भी लॉन्च किया है, जहां जाकर आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके इलाके में BSNL का कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है. इससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी कि आपके एरिया में नेटवर्क कितना मजबूत है.

छोटे शहरों और बुजुर्गों के लिए खास

ये प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते, जैसे कि बुजुर्ग या छोटे शहरों में रहने वाले यूजर. उन्हें हर महीने रिचार्ज की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और जरूरी सुविधाएं भी मिल जाएंगी.

 

[ad_2]
BSNL का धमाका ऑफर: सिर्फ 100 रुपये में साल भर की कॉलिंग वैलिडिटी और हर महीने 3GB डाटा

#
अध्यात्म के लिए अवश्य निकालें समय : भट्ट  Latest Haryana News

अध्यात्म के लिए अवश्य निकालें समय : भट्ट Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रामसेतु को स्पर्श करने के लिए समुद्र में उतरेगा मानकावास निवासी ईशांत  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रामसेतु को स्पर्श करने के लिए समुद्र में उतरेगा मानकावास निवासी ईशांत Latest Haryana News